सांकड़ा में खड़ी गाड़ी का दौसा में कटा चालान !
सांकड़ा क्षेत्र के अचलपुरा गांव में गत एक माह से घर के गैराज में खड़ी गाड़ी का दौसा एक्सप्रेस-वे पर तेज गति से चलने का चालान कट गया।
सांकड़ा क्षेत्र के अचलपुरा गांव में गत एक माह से घर के गैराज में खड़ी गाड़ी का दौसा एक्सप्रेस-वे पर तेज गति से चलने का चालान कट गया। जब पीडि़त के मोबाइल पर मैसेज आया तो उसके होश उड़ गए। सांकड़ा क्षेत्र के अचलपुरा निवासी तनेरावसिंह ने बताया कि उसके पास बोलेरो गाड़ी है, जो गत एक माह से घर के गैराज में खड़ी है। उसके पास ऑनलाइन चालान पहुंचा। इसमें बताया गया है कि दौसा एक्सप्रेस-वे पर 3 मार्च की रात 1 बजे उनकी गाड़ी 132 की स्पीड से चलाई जा रही थी। जिसका एक हजार रुपए का चालान हुआ। यह देखते ही उनके होश उड़ गए। उन्होंने बताया कि बीते एक माह से उन्होंने गाड़ी बाहर भी नहीं निकाली और दौसा एक्सप्रेस-वे पर तो कभी गए ही नहीं है। अब चालान मिलने के बाद वे परेशान व चिंतित है।
Hindi News / Jaisalmer / सांकड़ा में खड़ी गाड़ी का दौसा में कटा चालान !