scriptस्वर्णनगरी में अंधड़ से हारा पारा, भीषण गर्मी से मिली निजात | Storm in Swarnanagar brought down mercury, relief from scorching heat | Patrika News
जैसलमेर

स्वर्णनगरी में अंधड़ से हारा पारा, भीषण गर्मी से मिली निजात

स्वर्णनगरी में शुक्रवार को अंधड़ रूपी हवाओं के चलने और आकाश में आंशिक रूप से बादलों के छाए रहने से भीषण गर्मी से फौरी तौर पर निजात मिल गई।

जैसलमेरApr 11, 2025 / 08:12 pm

Deepak Vyas

jsm
स्वर्णनगरी में शुक्रवार को अंधड़ रूपी हवाओं के चलने और आकाश में आंशिक रूप से बादलों के छाए रहने से भीषण गर्मी से फौरी तौर पर निजात मिल गई। सुबह से आकाश में बादल छाए हुए थे और तेज हवाओं से वातावरण खुशनुमा बना रहा। सुबह 9 बजे के बाद ही धूप निकल सकी। उसके बाद भी वह ज्यादा चुभने वाली नहीं साबित नहीं हुई। दिनभर कमोबेश ऐसा ही मौसम बना रहने से लोगों ने राहत की सांस ली। मौसम विभाग के अनुसार दिन का अधिकत तापमान 40.6 और न्यूनतम 25.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। यह एक दिन पहले क्रमश: 41.5 व 24.9 डिग्री रहा था। दिन में 10 से 15 किलोमीटर की गति से दक्षिणी हवाएं चली। लू के थपेड़ों से बीते दिनों के दौरान हैरान हुए जैसाणवासियों को मौसम में अचानक आए बदलाव से सुखद अहसास हुआ। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अगले सप्ताह गर्मी एक बार फिर से रंग दिखाएगी और पारा 45 डिग्री या उससे भी उच्च स्तर को छू सकता है।

Hindi News / Jaisalmer / स्वर्णनगरी में अंधड़ से हारा पारा, भीषण गर्मी से मिली निजात

ट्रेंडिंग वीडियो