scriptगुड फ्राइडे पर चर्चों में उमड़ा आस्था का सैलाब, बलिदान को किया नमन | Patrika News
जैसलमेर

गुड फ्राइडे पर चर्चों में उमड़ा आस्था का सैलाब, बलिदान को किया नमन

येसु, येसु, येसु नामज् येसु नाम जीवनधामज् ऐसे ही कई भक्ति गीतों की गूंज के साथ शुक्रवार को स्वर्णनगरी जैसलमेर के चर्चों में प्रभु यीशु मसीह के बलिदान को श्रद्धापूर्वक याद किया गया।

जैसलमेरApr 18, 2025 / 09:03 pm

Deepak Vyas

jsm
येसु, येसु, येसु नामज् येसु नाम जीवनधामज् ऐसे ही कई भक्ति गीतों की गूंज के साथ शुक्रवार को स्वर्णनगरी जैसलमेर के चर्चों में प्रभु यीशु मसीह के बलिदान को श्रद्धापूर्वक याद किया गया। पो फटते ही चर्चों की घंटियों और प्रार्थनाओं के बीच श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया। गुड फ्राइडे के अवसर पर हुए आराधना कार्यक्रमों में आस्था और संवेदना का अनूठा संगम देखने को मिला।

क्रॉस की परिक्रमा और पश्चाताप

सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रभु यीशु के क्रॉस की परिक्रमा कर उनके बलिदान को याद किया। सामूहिक प्रार्थनाओं के दौरान जब प्रभु के मानवता के लिए सहे गए कष्टों का स्मरण किया गया, तो कई आंखें नम हो उठीं। उपस्थित जनों ने अपने पापों के लिए क्षमा याचना की और बेहतर जीवन जीने का संकल्प लिया।

गीतों में झलका प्रभु प्रेम

आराधना प्रभु आराधना तेरी, सारी सृष्टि गाती है—अल्ले लूया होसानाज्जैसे गीतों से चर्च का वातावरण भाव-विभोर हो गया। हर स्वर में प्रभु के प्रति समर्पण और मानवता के प्रति प्रतिबद्धता की भावना स्पष्ट दिखाई दी।

Hindi News / Jaisalmer / गुड फ्राइडे पर चर्चों में उमड़ा आस्था का सैलाब, बलिदान को किया नमन

ट्रेंडिंग वीडियो