जैसलमेर में भीषण गर्मी का दौर जारी, तापमान गिरने से मामूली राहत
स्वर्णनगरी सहित मरुस्थलीय जिले में पिछले तीन दिनों से लगातार पड़ रही भीषण गर्मी के बीच बुधवार को मामूली राहत मिली।
स्वर्णनगरी सहित मरुस्थलीय जिले में पिछले तीन दिनों से लगातार पड़ रही भीषण गर्मी के बीच बुधवार को मामूली राहत मिली। दक्षिण-पश्चिम की तेज हवाओं के बहने से पारे में भी थोड़ी गिरावट आई। हालांकि धूप की तल्खी में कोई कमी नहीं रही। मौसम विभाग के अनुसार दिन का अधिकतम तापमान 43.6 और न्यूनतम २5.0 डिग्री सै. रिकॉर्ड किया, जो एक दिन पहले क्रमश: 45.0 व २7.5 डिग्री रहा था। इस तरह से अधिकतम तापमान में 1.4 और न्यूनतम में 2.5 डिग्री की गिरावट आई। बुधवार अलसुबह मौसम में शीतलता थी। जो धूप निकलने के बाद भी कायम रही। दिन चढऩे के साथ तपिश में बढ़ोतरी हो गई। इस कारण लोगों को खुले में धूप का सामना करने में कठिनाइयां पेश आई। आगामी तीन दिनों के दौरान पारे में गिरावट आने और तद्नुसार भीषण गर्मी से थोड़ी और राहत मिलने की सम्भावना जताई गई है। उसके बाद फिर से लू चलने व पारे में उछाल का पूर्वानुमान जताया गया है।
Hindi News / Jaisalmer / जैसलमेर में भीषण गर्मी का दौर जारी, तापमान गिरने से मामूली राहत