हर रेल का ठहराव, हर यात्री को सुविधा
नई व्यवस्था से जोधपुर से आने वाली सभी ट्रेनें रामदेवरा होते हुए पोकरण तक आएंगी और जैसलमेर के लिए आगे बढ़ेंगी। इससे न केवल पर्यटकों की आवाजाही बढ़ेगी, बल्कि पोकरण के आम नागरिकों को भी आवागमन में सहजता मिलेगी। इसके अलावा अब तक ट्रेनें पोकरण में न रुकने से पर्यटक सीधे जैसलमेर निकल जाते थे। लेकिन अब रेल ठहराव के साथ वे पोकरण के ऐतिहासिक स्थलों- फोर्ट, मंदिरों, संग्रहालयों और परमाणु परीक्षण स्थल जैसी विरासतों को देखने आएंगे। इससे होटल, रेस्टोरेंट और लोकल बाजार को भी लाभ मिलेगा। होटल व्यवसायी विरेन्द्र मेवाड़ा बताते हैं कि अब पर्यटक सीधे पोकरण आएंगे, जिससे हमारे होटल व्यवसाय को बड़ी मजबूती मिलेगी। इसी तरह स्थानीय निवासी मेघसिंह जैमला के अनुसार पोकरण का भविष्य अब पर्यटन नगरी जैसा दिख रहा है। हर रेल के ठहराव से यहां रौनक बढ़ेगी।