सोनार दुर्ग से तनोट राय तक पर्यटन स्थलों की झलक
प्रदर्शनी में सोनार दुर्ग, पटवा हवेली, नथमल हवेली, सालिम सिंह की हवेली, कलात्मक जैन मंदिर, बड़ाबाग, अमरसागर, मूलसागर, लौद्रवा जैन मंदिर, आकल वुड फॉसिल पार्क, लोंगेवाला युद्ध स्थल, वार म्यूजियम, तनोट राय मंदिर, बाबा रामदेवरा, कुलधरा और सम सैंड ड्यून्स जैसे जैसलमेर के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहरों को प्रदर्शित किया गया।
प्रदर्शनी में वीरता और पराक्रम की गूंज
प्रदर्शनी में महाराणा प्रताप के शौर्य और अमर शहीद सागरमल गोपा के बलिदान को भी चित्रों के माध्यम से दर्शाया गया। विधायक भाटी और जिला प्रमुख प्रताप सिंह सौंलकी ने आयोजन के लिए आयोजकों को बधाई दी और सुझाव दिया कि घोटारू और शाहगढ़ किलों के चित्र भी प्रदर्शनी में जोड़े जाएं।
लोक संगीत ने बढ़ाया आयोजन का आकर्षण
कार्यक्रम की शुरुआत में पूनमनगर के अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कलाकार जमालखा एंड पार्टी ने अपनी लोक संगीत प्रस्तुतियों से अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर परसराम, उपखंड अधिकारी सक्षम गोयल, तहसीलदार पारसमल राठौड़, महिला एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक अशोक गोयल, समाजसेवी अरुण पुरोहित और सहायक निदेशक पर्यटक स्वागत केंद्र कमलेश्वर सिंह सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।