scriptमेवाड़ में कल होगा गद्दी महोत्सव, लक्ष्यराज सिंह संभालेंगे पिता की विरासत; देशभर से प्रतिष्ठित लोगों के जुटने की संभावना | Dr. Lakshyaraj Mewar Gaddi Utsav tradition tomorrow | Patrika News
उदयपुर

मेवाड़ में कल होगा गद्दी महोत्सव, लक्ष्यराज सिंह संभालेंगे पिता की विरासत; देशभर से प्रतिष्ठित लोगों के जुटने की संभावना

Lakshyaraj Singh Mewar: मेवाड़ पूर्व राजपरिवार के सदस्य डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ को गद्दी पर बैठाने की परंपरा निभाई जाएगी।

उदयपुरApr 01, 2025 / 11:50 am

Alfiya Khan

Lakshyaraj Singh Mewar
उदयपुर। पूर्व राजपरिवार के सदस्य अरविंदसिंह मेवाड़ के निधन के बाद परंपरानुसार सिटी पैलेस में गद्दी उत्सव चेत्र शुक्ल पंचमी के मौके पर 2 अप्रेल सुबह 10 बजे होगा। पूर्व राजपरिवार के सदस्य लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ को गद्दी पर बैठाने की परंपरा निभाई जाएगी। यह ऐतिहासिक समारोह पूर्व राजपरिवार में 350 साल से अनुष्ठान करने वाले मेवाड़ के कुल गुरु की ओर से किया जाएगा।
गद्दी उत्सव समारोह को लेकर सिटी पैलेस में बड़े स्तर पर तैयारियां हो गई है। उत्सव में प्रतिष्ठित लोगों के शामिल होने की संभावना है, जिन्हें निमंत्रण भेजे गए हैं। हालांकि, अभी सिटी पैलेस की ओर से आयोजन की आधिकारिक रूपरेखा जारी नहीं की है।
उल्लेखनीय है कि पूर्व राजपरिवार के सदस्य अरविंदसिंह मेवाड़ का निधन 16 मार्च को हो गया था। जहां उन्हें विदा करने के लिए समूचे मेवाड़ के लोगों की भागीदारी रही थी, वहीं बीते 15 दिनों के दरमियान देशभर से लोग सिटी पैलेस पहुंचे और शोक जताया।

तय किया ड्रेस कोड

आयोजन में शहर सहित देशभर से प्रतिष्ठित लोगों को आमंत्रित किया जा रहा है। आयोजन में शामिल होने वाले पुरुषों के लिए सफेद कुर्ता-पायजामा और महिलाओं के लिए सफेद सूट या पारंपरिक सफेद पोशाक निर्धारित की गई है।

इस तरह होगा कार्यक्रम

● सुबह 9.30 से 1.30 बजे तक सिटी पैलेस में गद्दी उत्सव चलेगा
दोपहर 3.15 बजे सिटी पैलेस में ही नोपति अश्व पूजन किया जाएगा
● शाम 4.20 बजे कैलाशपुरी में एकलिंगनाथ के दर्शन करेंगे
● शाम 7 बजे शहर के हाथीपोल द्वार का पूजन करने की परंपरा निभाएंगे
● रात 8.15 बजे सिटी पैलेस में ही रंग पलटाई का दस्तूर किया जाएगा
● रात 9 बजे भगवान जगन्नाथ के दर्शन करने जगदीश मंदिर जाएंगे

पहले पूर्व राजपरिवारों में हुआ था विवाद

पूर्व राजपरिवार के सदस्य और पूर्व सांसद महेंद्रसिंह मेवाड़ के निधन के बाद उनके उत्तराधिकारी के तौर पर विश्वराजसिंह मेवाड़ का पगड़ी दस्तूर कार्यक्रम चित्तौड़गढ़ में हुआ था। इसके बाद वे उदयपुर पहुंचे थे। वे यहां सिटी पैलेस में स्थित धूणी स्थल के दर्शन करने के लिए जाना चाह रहे थे। पैलेस में प्रवेश को लेकर मेवाड़ के पूर्व राजपरिवार के बीच विवाद हो गया था। देर रात विवाद इतना बढ़ा कि पैलेस गेट के बाहर पथराव हो गया था।

Hindi News / Udaipur / मेवाड़ में कल होगा गद्दी महोत्सव, लक्ष्यराज सिंह संभालेंगे पिता की विरासत; देशभर से प्रतिष्ठित लोगों के जुटने की संभावना

ट्रेंडिंग वीडियो