जेसलमेर: दो दिन बाद पारा हुआ 40 डिग्री पार
अप्रेल महीने में ही भीषण गर्मी से कराहते जैसलमेर के बाशिंदों के लिए गत दो दिन राहत भरे थे।
अप्रेल महीने में ही भीषण गर्मी से कराहते जैसलमेर के बाशिंदों के लिए गत दो दिन राहत भरे थे। उसके बाद मंगलवार को एक बार फिर पारा 40 डिग्री का आंकड़ा पार कर गया और आने वाले दिनों में गर्मी फिर से पुराने रंग में आने जा रही है। वैसे रात में शीतल हवाओं के बहाव ने शहर के साथ ग्रामीण क्षेत्रों क बाशिंदों सुकून दिया। आकाश साफ रहा और धूप भी तीखी निकली। हालांकि सख्त हीटवेव की स्थिति नहीं थी। जिससे दोपहर में भी लोग आसानी से बाहर निकल सके। बीती रात शीतल हवाओं के चलने से छतों पर व खुले में सोने वालों को चद्दर या कम्बल ओढऩे की जरूरत महसूस हुई। मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को दिन का अधिकतम तापमान 40.4 और न्यूनतम 21.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। जबकि सोमवार को यह क्रमश: 39.6 और 22.5 डिग्री रहा था। इस तरह से दिन में जहां तापमापी का पारा 40 डिग्री के पार हो गया वहीं रात के पारे में कमी दर्ज की गई। महीने के मध्य में चल रही लू से हालिया दिनों में राहत मिली है। पंखों की हवा भी सुहाने वाली रही।
Hindi News / Jaisalmer / जेसलमेर: दो दिन बाद पारा हुआ 40 डिग्री पार