7 जिलों और 21 विधानसभा क्षेत्रों तक पहुंचेगी यात्रा
वेद व्यास ने बताया कि यह यात्रा हिंदू नववर्ष को पूरे जोश और हर्षोल्लास के साथ मनाने की अलख जगाने के उद्देश्य से निकाली गई है। यात्रा राजस्थान के 7 जिलों और 21 विधानसभा क्षेत्रों में स्थित विभिन्न शक्ति पीठों तक पहुंचेगी। उन्होंने कहा कि जैसे पूरी दुनिया 31 दिसंबर को अंग्रेजी नववर्ष का जश्न मनाती है, वैसे ही हिंदू नववर्ष को भी उतनी ही श्रद्धा के साथ मनाना चाहिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि वह 31 दिसंबर के जश्न के विरोधी नहीं हैं, लेकिन हिंदू नववर्ष को भी समान रूप से महत्व देना जरूरी है। उन्होंने बताया कि यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं में धर्म और संस्कृति के प्रति जागरूकता बढ़ाने का संदेश दिया जा रहा है, जिससे अधिक से अधिक लोग अपने त्योहारों और परंपराओं को गर्व और उत्साह से मना सकें।