कच्चे घर में आग लगने से व्यापक नुकसान
जैसलमेर जिला मुख्यालय के समीपस्थ बड़ाबाग गांव में गुरुवार को एक कच्चे रिहायशी मकान में आग लग जाने से व्यापक नुकसान हुआ है।
जैसलमेर जिला मुख्यालय के समीपस्थ बड़ाबाग गांव में गुरुवार को एक कच्चे रिहायशी मकान में आग लग जाने से व्यापक नुकसान हुआ है। घर में लक्ष्मी देवी अपने बच्चों के साथ निवास करती है। गुरुवार दिन में अचानक घर में आग लग गई, जिससे अफरा-तफरी मच गई। आसपास रहने वाले लोगों ने अपने स्तर पर आग बुझाने का प्रयास किया और फायर ब्रिगेड को सूचित किया। फायर ब्रिगेड के वाहन ने वहां पहुंच कर करीब 30 मिनट में आग पर काबू पाया लेकिन तब तक घर में रखा सामान, हजारों की नगदी, बेटी की शादी के लिए बनवाए गए सोने-चांदी के जेवर जल गए। जानकारी के अनुसार लक्ष्मी देवी के पति का देहांत हो चुका है और वह अपने 3 बच्चों के साथ रहती हैं। उन्होंने मजदूरी कर नगद राशि जोड़ी थी व कुछ गहने भी बनवाए थे। आग ने सबकुछ बर्बाद कर दिया। ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन से महिला की कमजोर आर्थिक स्थिति को देखते हुए सहायता देने की मांग की है।
Hindi News / Jaisalmer / कच्चे घर में आग लगने से व्यापक नुकसान