scriptभीषण गर्मी में विद्युत व्यवधान से हर कोई परेशान | Patrika News
जैसलमेर

भीषण गर्मी में विद्युत व्यवधान से हर कोई परेशान

भीषण गर्मी के कारण बिजली ट्रिपिंग इन दिनों ग्रामीणों के लिए एक बड़ी समस्या बन गई है। गर्मी में बिजली की मांग बढ़ जाती है, वही स्थानीय बाशिंदे बिजली कटौती और ट्रिपिंग से जूझ रहे हैं।

जैसलमेरApr 15, 2025 / 08:31 pm

Deepak Vyas

jsm
भीषण गर्मी के कारण बिजली ट्रिपिंग इन दिनों ग्रामीणों के लिए एक बड़ी समस्या बन गई है। गर्मी में बिजली की मांग बढ़ जाती है, वही स्थानीय बाशिंदे बिजली कटौती और ट्रिपिंग से जूझ रहे हैं। ट्रिपिंग, बिजली के डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम में ओवरलोड या किसी समस्या के कारण अचानक बिजली कट जाने को कहा जाता है। भीषण गर्मी के बीच में बिजली संकट को लेकर हर दिन लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है। दिन हो या रात हर वक्त बिजली की ट्रिपिंग हो रही है। लंबे समय तक विद्युत की कटौती गर्मी की परेशानी में आग में घी डालने वाला काम करती हैं। विद्युत संबंधी परेशानियों से त्रस्त जिले के बाशिंदो को अब तक राहत नहीं मिल पा रही है।

शो-पीस बन रहे विद्यत उपकरण

गांव में गत एक पखवाड़े से बिजली की आवाजाही होने से लोगों की समस्या बढ़ गई है। कूलर और एसी भी बिजली के अभाव में शो-पीस साबित हो रहे हैं। सि्थति यह है कि एक दिन में 8 से 10 बार बिजली ट्रिप हो रही है। एक बार बिजली गई, तो आधे से एक घंटे की प्रतीक्षा आम है।

Hindi News / Jaisalmer / भीषण गर्मी में विद्युत व्यवधान से हर कोई परेशान

ट्रेंडिंग वीडियो