शिकायतें दर्ज, लेकिन कार्रवाई नहीं
ग्रामीणों का कहना है कि उक्त समस्या को लेकर कई बार विभागीय अधिकारियों को अवगत कराया गया, लेकिन अब तक कोई कवायद नहीं हुई। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की लापरवाही का खामियाजा वाहन चालकों को भुगतना पड़ रहा है।
दुर्घटना का खतरा, जिम्मेदार बेपरवाह
रोड लाइटें बंद होने के कारण हाइवे पर रात के समय दृश्यता बेहद कम हो जाती है। ऐसे में आवारा पशुओं के अचानक सामने आ जाने से दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है। पहले भी कई हादसे हो चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद संबंधित विभाग इस ओर ध्यान नहीं दे रहा। स्थानीय लोगों और वाहन चालकों ने रोड लाइटें तुरंत चालू करने की मांग की है ताकि हाइवे पर सफर सुरक्षित बनाया जा सके।