क्या है मामला
गत 13 मार्च को दूधिया गांव के एक खेत में कुछ लोगों ने गाय पर कुल्हाड़ी से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। एक अन्य गाय को बंधक बनाकर आवारा श्वानों से उसके कान कटवा दिए गए। ग्रामीणों का आरोप है कि ये लोग पहले भी मोर और नीलगाय जैसे वन्य जीवों के साथ क्रूरता कर चुके हैं। पुलिस में शिकायत करने पर उल्टा ग्रामीणों को ही परेशान किया गया, जिससे आक्रोश बढ़ गया।
धरना स्थल पर समझाइश रही विफल
सूचना पर उपखंड अधिकारी प्रभजोत सिंह गिल और नायब तहसीलदार माधव दान चारण धरना स्थल पर पहुंचे और समझाइश का प्रयास किया। लेकिन ग्रामीण आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे। वार्ता विफल होने पर प्रशासनिक अधिकारी वापस लौट गए।
कलेक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन
धरने में जोधपुर के गोसेवक हेमंत महाराज, करणी सेना के रूप सिंह तंवर, विश्व हिंदू परिषद के तनसिंह राजगढ़, बजरंग दल के वीरमसिंह सनावड़ा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। रामदेवरा थाना प्रभारी शंकरलाल को जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें आरोपियों के खिलाफ सख्त धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग की गई।
गिरफ्तारी तक धरना जारी रहेगा
गो सेवक हेमंत महाराज ने कहा कि गो माता पर हमला करने वालों को कड़ी सजा दिलाने तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा। पुलिस प्रशासन उल्टा हमें ही डरा-धमका रहा है, लेकिन हम पीछे नहीं हटेंगे।
करेंगे कार्रवाई
एसडीएम प्रभजोतसिंह गिल ने कहा कि गाय पर हमला करने वालों के खिलाफ कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। वहीं, थाना प्रभारी शंकरलाल ने बताया कि आरोपियों को शांति भंग में गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया है। इस बीच शाम तक चाचा चौक पर धरना जारी था।