scriptरामदेवरा रेलवे स्टेशन पर सफाई अभियान, यात्रियों को राहत | Patrika News
जैसलमेर

रामदेवरा रेलवे स्टेशन पर सफाई अभियान, यात्रियों को राहत

लोक देवता बाबा रामदेव की नगरी के रेलवे स्टेशन पर सफाई और व्यवस्थाओं को सुधारने की कवायद शुरू हो गई है।

जैसलमेरMar 27, 2025 / 08:32 pm

Deepak Vyas

लोक देवता बाबा रामदेव की नगरी के रेलवे स्टेशन पर सफाई और व्यवस्थाओं को सुधारने की कवायद शुरू हो गई है। राजस्थान पत्रिका की ओर से गत मंगलवार को प्रकाशित समाचार के बाद यह सुखद स्थिति देखने को मिली है। समाचार प्रकाशन के बाद मंगलवार को रेलवे प्रशासन हरकत में आया और स्टेशन पर विशेष सफाई अभियान चलाया गया। साथ ही प्लेटफार्म पर घूम रहे पशुओं को भी हटाया गया। यात्री सुविधाओं को पटरी पर लाने के प्रयासों से यात्रियों ने राहत की सांस ली। गौरतलब है कि रामदेवरा रेलवे स्टेशन की अव्यवस्थाओं पर राजस्थान पत्रिका ने मंगलवार को अपने अंक में रामदेवरा स्टेशन पर पसरी गंदगी, पशुओं का जमावड़ा शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया था। समाचार प्रकाशित होते ही रेलवे प्रशासन हरकत में आया और सफाई अभियान शुरू किया गया। स्टेशन के दोनों प्लेटफार्मों पर बिखरी गंदगी को हटाया गया और जलभराव की समस्या का समाधान किया गया। रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को लंबे समय से आवारा पशुओं की परेशानी झेलनी पड़ रही थी। खबर के बाद रेलवे प्रशासन ने प्लेटफार्म से पशुओं को हटाने की कार्रवाई की, जिससे यात्री निर्बाध रूप से सफर कर सकें। सफाई अभियान के बाद प्लेटफार्म पर यात्रियों को पहले से बेहतर माहौल मिला। गंदगी हटने और पानी की निकासी की व्यवस्था होने से यात्रियों ने राहत की सांस ली।

रेलवे स्टेशन पर विशेष अभियान

रेलवे के जिला वाणिज्य निरीक्षक माणकराम परिहार ने बताया कि रामदेवरा रेलवे स्टेशन पर सफाई का विशेष अभियान चलाया गया है। रोजाना सफाई की जा रही है और यात्री सुविधाओं को अपडेट किया गया है। आवारा पशुओं को भी स्टेशन परिसर से बाहर किया गया है।

रामदेवरा रेलवे स्टेशन की अहमियत

रामदेवरा रेलवे स्टेशन जोधपुर रेल मंडल का सबसे अधिक यात्री भार वाला स्टेशन है, जहां सालभर लाखों श्रद्धालु आते हैं। बावजूद इसके, व्यवस्थाओं की अनदेखी यात्रियों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई थी।

Hindi News / Jaisalmer / रामदेवरा रेलवे स्टेशन पर सफाई अभियान, यात्रियों को राहत

ट्रेंडिंग वीडियो