लाखों रुपए की ठगी का आरोप: दो भाइयों को बेंगलुरू पुलिस ने किया दस्तयाब
कर्नाटक के बेंगलुरू के तुम्मकुर पुलिस ने लाठी क्षेत्र के धोलिया गांव में दबिश देकर लाखों रुपए की ठगी के आरोप में दो युवकों को दस्तयाब किया।
कर्नाटक के बेंगलुरू के तुम्मकुर पुलिस ने लाठी क्षेत्र के धोलिया गांव में दबिश देकर लाखों रुपए की ठगी के आरोप में दो युवकों को दस्तयाब किया। लाठी पुलिस के अनुसार बैंगलुरू के तुम्मकुर पुलिस लाठी थाने पहुंची। यहां उन्होंने बताया कि बेंगलुरू क्षेत्र में साइबर ठगों की ओर से लोगों से लाखों रुपए की ठगी की गई है। इसी मामले में धोलिया गांव के दो आरोपी वांछित है। जिस पर सहायक उपनिरीक्षक किशनसिंह बेंगलुरू से आई पुलिस के साथ धोलिया गांव पहुंचे। यहां पुलिस ने एक मकान में दबिश देकर वांछित आरोपी सुरेश व अभिमन्यु पुत्र श्रीराम विश्नोई को दस्तयाब कर बेंगलुरू पुलिस को सुपुर्द किया। उन्होंने बताया कि सुरेश के बैंक खाते, मोबाइल नंबर व एटीएम आदि बैंगलुरू में साइबर क्राइम के माध्यम से ठगी करने के आरोपियों को दिए गए है और वे ही खातों का संचालन करते है। आरोपी सुरेश के खाते में मोबाइल के माध्यम से लाखों रुपए जमा होने की भी सूचना है। बेंगलुरू से आई पुलिस उन्हें दस्तयाब कर अपने साथ ले गई। जहां उनसे गहन पूछताछ की जाएगी।
Hindi News / Jaisalmer / लाखों रुपए की ठगी का आरोप: दो भाइयों को बेंगलुरू पुलिस ने किया दस्तयाब