scriptJaipur में 2 सैटेलाइट अस्पतालों का काम 70 से 80 फीसदी पूरा, यहां एक और बनने का सपना अधूरा | work of 2 satellite hospitals in Jaipur is 70 to 80 percent complete,another one here remains agra road | Patrika News
जयपुर

Jaipur में 2 सैटेलाइट अस्पतालों का काम 70 से 80 फीसदी पूरा, यहां एक और बनने का सपना अधूरा

एसएमएस अस्पताल में मरीजों का दबाव कम करने के लिए 50-50 बेड के सैटेलाइट अस्पताल बनाए जा रहे हैं।

जयपुरMar 22, 2025 / 07:42 am

Lokendra Sainger

Jaipur Satellite Hospitals

प्रतीकात्मक तस्वीर

Jaipur Satellite Hospital: एसएमएस अस्पताल में मरीजों का दबाव कम करने और लोगों को क्षेत्र के पास ही चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए अजमेर रोड व टोंक रोड पर 50-50 बेड के सैटेलाइट अस्पताल बन रहे हैं। इन अस्पतालों का काम 31 मार्च तक पूरा होना था, लेकिन अभी तक 70 से 80 फीसदी काम ही हो पाया है।
हालांकि इस साल इनकी सौगात मिलने की उम्मीद है। जेडीए ने इनके लिए 25-25 करोड़ रुपए बजट प्रावधान किया है। वहीं आगरा रोड पर सैटेलाइट अस्पताल का सपना अभी अधूरा ही है। यहां भी सैटेलाइट अस्पताल बनना था, लेकिन काम ही शुरू नहीं हो पाया है।

शिवदासपुरा: 40 हजार को मिलेगा लाभ

टोंक रोड पर शिवदासपुरा में सितंबर 2023 में अस्पताल का निर्माण कार्य शुरू हुआ। इसे मार्च 2025 तक पूरा करना था, लेकिन अभी तक 80 फीसदी ही काम हो पाया है। 50 बेड के अस्पताल का भवन बनकर तैयार हो गया है। मोर्चरी, किचन व स्टाफ क्वाटर्स का निर्माण भी कर लिया गया है। अब इनकी फिनिशिंग का काम किया जा रहा है। अस्पताल में एक फाउंटेन भी बनाया जा रहा है।
जेडीए अफसरों के अनुसार दो-तीन माह में अस्पताल की सौगात मिल जाएगी। अस्पताल तैयार होने के बाद शिवदासपुरा, बीलवा, प्रहलादपुरा, वाटिका व गोनेर सहित आसपास की करीब 40 हजार आबादी को इसका फायदा मिलेगा।

Hindi News / Jaipur / Jaipur में 2 सैटेलाइट अस्पतालों का काम 70 से 80 फीसदी पूरा, यहां एक और बनने का सपना अधूरा

ट्रेंडिंग वीडियो