हालांकि इस साल इनकी सौगात मिलने की उम्मीद है। जेडीए ने इनके लिए 25-25 करोड़ रुपए बजट प्रावधान किया है। वहीं आगरा रोड पर सैटेलाइट अस्पताल का सपना अभी अधूरा ही है। यहां भी सैटेलाइट अस्पताल बनना था, लेकिन काम ही शुरू नहीं हो पाया है।
शिवदासपुरा: 40 हजार को मिलेगा लाभ
टोंक रोड पर शिवदासपुरा में सितंबर 2023 में अस्पताल का निर्माण कार्य शुरू हुआ। इसे मार्च 2025 तक पूरा करना था, लेकिन अभी तक 80 फीसदी ही काम हो पाया है। 50 बेड के अस्पताल का भवन बनकर तैयार हो गया है। मोर्चरी, किचन व स्टाफ क्वाटर्स का निर्माण भी कर लिया गया है। अब इनकी फिनिशिंग का काम किया जा रहा है। अस्पताल में एक फाउंटेन भी बनाया जा रहा है। जेडीए अफसरों के अनुसार दो-तीन माह में अस्पताल की सौगात मिल जाएगी। अस्पताल तैयार होने के बाद शिवदासपुरा, बीलवा, प्रहलादपुरा, वाटिका व गोनेर सहित आसपास की करीब 40 हजार आबादी को इसका फायदा मिलेगा।