जयपुर। नींदड़ बैनाड़ रेलवे लाइन पर एक महिला अपने चार वर्षीय बेटे को लेकर ट्रेन के आगे कूद गई। घटना में मां-बेटे की मौत हो गई। करधनी थाना पुलिस ने मां-बेटे की शिनाख्त के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया।
मृतका के पिता ने रविवार को बेटी के ससुराल वालों के खिलाफ दहेज हत्या का मामला करधनी थाने में दर्ज करवाया है। अनुसंधान अधिकारी भूपेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि घटना होली वाले दिन की है। प्राथमिक जांच में पता चला कि गृह क्लेश के चलते महिला परेशान थी। दोनों की शिनाख्त वैद्यजी का चौराहा निवासी अजीत यादव की पत्नी संगीना यादव व बेटे की शुभांशु यादव के रूप में हुई है।
मृतका के पिता रविवार को थाने पहुंचे और बेटी के ससुराल वालों के खिलाफ दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज करवाई। रिपोर्ट में बताया कि बेटी की शादी 23 जून 2020 को हुई थी। पिता का आरोप है कि शादी के बाद बेटी को प्रताड़ित किया जाता था। बेटी को 13 मार्च को मारपीट कर घर से निकाल दिया। पुलिस ने उन्हें सूचना दी, तब बेटी की मौत का पता चला। पुलिस सोमवार को मां-बेटे के शव का पोस्टमार्टम करवाएगी।