पत्रिका टीम ने शुक्रवार को करीब 6.2 किमी की इस सेक्टर रोड को मौके पर जाकर देखा। 100 फीट की मुख्य वाटिका रोड से इसकी एंट्री होती है। जिस सेक्टर रोड को बनाने की तैयारी की जा रही है, वहां 100 घर भी नहीं हैं। इसके अलावा करीब 2 किमी का इलाका ऐसा है, जिसके एक ओर खेती हो रही है और दूसरी ओर सरकारी भूमि से मिट्टी का अवैध खनन किया जा रहा है। इस सड़क को बनाने के लिए जेडीए करीब 8.69 करोड़ रुपए खर्च करेगा। एक्सईएन पूजा सोनी ने बताया कि प्लान में जो है, उसी के अनुसार सड़क बनाई जा रही है। इसका काम जल्द ही शुरू होगा।
…… ये भी स्थिति -यह सड़क कई जगह दुरुस्त नजर आई। कहीं सीसी तो कहीं डामर रोड बनी हुई है। – हीरा लाल शास्त्री नगर और हरित विहार योजना को जेडीए सड़क से सीधे जोड़ने की बात कह रहा है, वहां पर एक भी मकान नहीं बना है। अंदर की सड़कें खराब हैं और बिजली की लाइन तक नहीं है।
-कई जगह तो सेक्टर रोड दो कॉलोनियों के बीच से निकल रही है। यह सड़क सेक्टर रोड का हिस्सा ही नहीं है। …. यह होना है -18 मीटर से 30 मीटर की सड़क को चौड़ी करने का प्लान बनाया गया है।
अभी यह: मौके पर 3.75 मीटर से पांच मीटर तक सड़क उपलब्ध है। कुछ जगह लोगों ने मकान भी बना रखे हैं। ….. जरूरी बताया इसलिए -इस सड़क के बनने से बाजडोली, तेतरिया, चकवाड़ा, फतेहपुरा, रामसिंहपुरा आदि गांवों को भी फायदा मिलेगा।
स्थिति यह: इन योजनाओं में लोग ही नहीं रह रहे। बिजली तंत्र भी चोरी हो चुका है। इन गांवों के लोगों की इसी मार्ग से आवाजाही हो रही है। …. सेक्टर रोड पर जेडीसी का फोकस
सेक्टर रोड को पूरा करने के लिए जेडीसी आनंदी का फोकस है। 22 अप्रेल को बैठक बुलाई है। इससे पहले भी सेक्टर रोड और मिसिंग लिंक को लेकर कई बैठकें कर चुकी हैं। यही वजह है कि कुछ सेक्टर रोड के काम भी शुरू हो चुके हैं। एक अनुमान के मुताबिक ए श्रेणी में करीब 180 और बी श्रेणी में 50 सड़कें हैं।