scriptनाहरगढ़ हादसे पर बोले रविंद्र सिंह भाटी : दोषी को मिले सख्त सजा, ताकि दोबारा न हो ऐसा हादसा | Uncontrolled car wreaked havoc in Jaipur, Ravindra Singh Bhati said: Police should give severe punishment to the culprit | Patrika News
जयपुर

नाहरगढ़ हादसे पर बोले रविंद्र सिंह भाटी : दोषी को मिले सख्त सजा, ताकि दोबारा न हो ऐसा हादसा

राजधानी में बेकाबू कार ने बीती रात जमकर कहर बरपाया।

जयपुरApr 08, 2025 / 01:47 pm

Manish Chaturvedi

जयपुर। राजधानी में बेकाबू कार ने बीती रात जमकर कहर बरपाया। दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। कार ने 9 लोगों को टक्कर मारी थी। अब तीन घायलों की हालत गंभीर है। वहीं तीन घायलों को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। वहीं दर्दनाक हादसे के बाद बवाल जारी है। लोगों की ओर से विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है।

संबंधित खबरें

वहीं इस मामले में शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने भी दुख जताया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा है कि जयपुर के नाहरगढ़ थाना क्षेत्र में तेज़ रफ़्तार वाहन की चपेट में आकर तीन निर्दोष नागरिकों की हृदयविदारक मृत्यु एवं कई लोगों के घायल होने का अत्यंत पीड़ादायक समाचार प्राप्त हुआ।
मैं दिवंगत आत्माओं की शांति एवं शोकाकुल परिजनों को इस असहनीय दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करने हेतु प्रभु श्रीराम से प्रार्थना करता हूँ। साथ ही घायल सभी लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ। साथ ही, मैं पुलिस प्रशासन से अपील करता हूँ कि इस दुखद घटना के दोषी के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित की जाए, जिससे भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके।

Hindi News / Jaipur / नाहरगढ़ हादसे पर बोले रविंद्र सिंह भाटी : दोषी को मिले सख्त सजा, ताकि दोबारा न हो ऐसा हादसा

ट्रेंडिंग वीडियो