वहीं इस मामले में शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने भी दुख जताया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा है कि जयपुर के नाहरगढ़ थाना क्षेत्र में तेज़ रफ़्तार वाहन की चपेट में आकर तीन निर्दोष नागरिकों की हृदयविदारक मृत्यु एवं कई लोगों के घायल होने का अत्यंत पीड़ादायक समाचार प्राप्त हुआ।
मैं दिवंगत आत्माओं की शांति एवं शोकाकुल परिजनों को इस असहनीय दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करने हेतु प्रभु श्रीराम से प्रार्थना करता हूँ। साथ ही घायल सभी लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ। साथ ही, मैं पुलिस प्रशासन से अपील करता हूँ कि इस दुखद घटना के दोषी के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित की जाए, जिससे भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके।