Syllabus Update: चतुर्थ श्रेणी भर्ती परीक्षा में राजस्थान जीके का वेटेज हुआ दोगुना, आदेश जारी
Fourth Class Recruitment : फोर्थ क्लास भर्ती परीक्षा में बड़ा फेरबदल, राजस्थान जीके के सवाल हुए दोगुने। 3 अप्रैल को आया आदेश: राजस्थान के अभ्यर्थियों को अब मिलेगा ज्यादा लाभ।
जयपुर। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से आयोजित की जाने वाली चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती में राजस्थान के सिलेबस को अब दुगना कर दिया गया है। इससे राजस्थान के परीक्षार्थियों को फायदा होगा। आपको बता दें कि पिछले कुछ समय से राजस्थान के बेरोजगार यह मांग कर रहे थे कि चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती परीक्षा का जो सिलेबस जारी किया गया है, उसमें राजस्थान का सिलेबस बहुत ही कम रखा है। इससे राजस्थान के परीक्षार्थियों को नुकसान होगा और अन्य राज्य के परीक्षार्थियों को फायदा हो जाएगा। इसके बाद राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने इसकी कवायद तेज की।
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने 3 अप्रेल को बताया कि बोर्ड ने फोर्थ क्लास कर्मचारी परीक्षा में राजस्थान सामान्य ज्ञान (राजस्थान जीके) का वेटेज 20 प्रतिशत से बढ़ाकर 41 प्रतिशत करने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। इसका मतलब यह है कि पहले 120 अंकों में से 25 प्रश्नों की जगह अब 50 प्रश्न पूछे जाएंगे। इस बदलाव से राजस्थान जीके को अधिक महत्व दिया गया है।
चतुर्थ श्रेणी भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन की बाढ आई हुई है। रोजाना औसत 50 हजार से अधिक आवेदन जमा हो रहे हैं। गत 21 मार्च से आवेदन प्रक्रिया जारी है। यदि एक अप्रेल तक की बात की जाएं तो 6,74,051 आवेदन जमा हो चुके हैं।
बोर्ड ने 4th क्लास कर्मचारी परीक्षा में राजस्थान जीके का weighatge 20% से बढ़ाकर 41% करने का निर्णय लिया। यानी पहले 120 में से 25 प्रश्नों की जगह 50 प्रश्न किए जा रहे हैं।