scriptसर्विस रोड क्या अटकी… 300 कॉलोनियों की 70 हजार की राह में रोड़े ही रोड़े | Patrika News
जयपुर

सर्विस रोड क्या अटकी… 300 कॉलोनियों की 70 हजार की राह में रोड़े ही रोड़े

न्यू सांगानेर रोड पर सड़क सीमा से अतिक्रमण हटाए आठ माह से अधिक का समय हो चुका है। इसके बावजूद जेडीए सड़क नहीं बना पा रहा है। जबकि, मोरम डालकर सड़क को छोड़ दिया गया है। ऐसे में कई कॉलोनियों के लोग आने- जाने के लिए परेशान हैं। दरअसल, कुछ लोग सड़क की चौड़ाई को […]

जयपुरMar 04, 2025 / 06:03 pm

Amit Pareek

jaipur
न्यू सांगानेर रोड पर सड़क सीमा से अतिक्रमण हटाए आठ माह से अधिक का समय हो चुका है। इसके बावजूद जेडीए सड़क नहीं बना पा रहा है। जबकि, मोरम डालकर सड़क को छोड़ दिया गया है। ऐसे में कई कॉलोनियों के लोग आने- जाने के लिए परेशान हैं। दरअसल, कुछ लोग सड़क की चौड़ाई को लेकर विरोध कर रहे हैं। यही वजह है कि जेडीए ने काम को रोक रखा है। हालांकि, जेडीए तर्क दे रहा है कि एक हिस्से में सीवर लाइन के कनेक्शन नहीं हुए हैं। इस वजह से काम रोका हुआ है।
लोग कर रहे सड़क बनवाने की मांग

सड़क सीमा से निर्माण हटाने के बाद जेडीए सड़क बनाने का काम कर रहा है। करीब साढ़े छह किमी की सड़क में से चार किमी तक मोरम डालने का काम जेडीए ने कर दिया। मानसरोवर मेट्रो स्टेशन से रीको पुलिया तक सर्विस रोड का काम होना था, लेकिन दो किमी में मोरम डालने का काम भी जेडीए नहीं कर पाया है।
ये है विवाद

मौके पर 35 फीट पर जेडीए ने मोरम डाली है। लोगों का आरोप है कि जेडीए 25 फीट सड़क बनाना चाहता है। इसकी वजह से काम रोक रखा है। कुछ स्थानीय लोग प्रभावशाली हैं। ये लोग ही सड़क नहीं बनने दे रहे हैं।
सड़क बनाने में जेडीए देरी कर रहा है। सड़क का निर्माण जल्द पूरा हो, इसके लिए जेडीए कार्यालय को पत्र लिखा है और जल्द ही जेडीसी से मिलूंगा। पिछले 20 दिन से काम बंद है। सड़क 35 फीट चौड़ी ही बननी चाहिए। तभी लोगों को राहत मिलेगी।
-बिरदी चंद चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा किसान मोर्चा

कई कॉलोनियों के लोगों की आवाजाही इसी सर्विस रोड से होती है। यदि सड़क कम चौड़ाई में बनाई जाएगी तो दिक्कत होगी। क्योंकि आने वाले समय में सड़क किनारे दुकान-शोरूम खुलेंगे।
-मोहन सिंघानिया, स्थानीय निवासी

खास-खास

-300 से अधिक कॉलोनियों का रास्ता है इस सर्विस रोड से

-70 हजार से अधिक की आबादी रहती है कि इन कॉलोनियों में

-जून, 2024 में जेडीए ने सड़क सीमा से हटाए थे अतिक्रमण
-6.25 करोड़ रुपए जेडीए खर्च कर रहा है इस सर्विस रोड को बनाने में

-मुख्य सड़क और सर्विस रोड के बीच में सात फीट की ग्रीन बेल्ट भी है प्लानिंग का हिस्सा

सीवर लाइन का काम की वजह से रोक दिया है। सड़क की चौड़ाई कितनी होगी, यह अभी तय नहीं हो पाया है। दो किमी में मोरम डालने का काम अभी रुका हुआ है। इस हिस्से में सीवर लाइन का काम चल रहा है। जैसे ही काम पूरा हो जाएगा, उसके बाद शेष हिस्से में भी मोरम डालने का काम शुरू कर दिया जाएगा।
-हेमराज मीणा, एक्सईएन, जेडीए

Hindi News / Jaipur / सर्विस रोड क्या अटकी… 300 कॉलोनियों की 70 हजार की राह में रोड़े ही रोड़े

ट्रेंडिंग वीडियो