scriptबाबा श्याम भक्तों के लिए राहतभरी खबर, जयपुर से चलेगी स्पेशल ट्रेन, जानें टाइम टेबल | Khatu Shyam Falgun Mela Special train will run between Jaipur and Ringas | Patrika News
जयपुर

बाबा श्याम भक्तों के लिए राहतभरी खबर, जयपुर से चलेगी स्पेशल ट्रेन, जानें टाइम टेबल

रेलवे ने खाटूश्याम जी मेला के मद्देनजर यात्री व श्रद्धालुओं की सुविधाओं को लेकर बुधवार से जयपुर से रींगस के बीच दो जोड़ी मेला स्पेशल ट्रेन संचालित करने का निर्णय लिया है।

जयपुरMar 04, 2025 / 09:07 pm

Kamlesh Sharma

Special Train 2025
Khatu Shyam Mela 2025 : जयपुर। रेलवे ने खाटूश्याम जी मेला के मद्देनजर यात्री व श्रद्धालुओं की सुविधाओं को लेकर बुधवार से जयपुर से रींगस के बीच दो जोड़ी मेला स्पेशल ट्रेन संचालित करने का निर्णय लिया है।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार 5 से 11 मार्च तक (07 ट्रिप) जयपुर-रींगस-जयपुर प्रतिदिन स्पेशल ट्रेन जयपुर से दोपहर 3:45 बजे रवाना होकर शाम 5:40 बजे रींगस पहुंचेगी। इधर, रींगस से यह ट्रेन शाम 6:10 बजे रवाना होकर शाम 7:35 बजे जयपुर पहुंचेगी।
इसी प्रकार दूसरी, जयपुर-रींगस स्पेशल ट्रेन 6 से 11 मार्च तक (6 ट्रिप) जयपुर से सुबह 8:35 बजे रवाना होकर सुबह 10.25 बजे रींगस पहुंचेगी। रींगस-जयपुर स्पेशल ट्रेन रींगस से सुबह 11:50 बजे रवाना होकर दोपहर 1:55 बजे जयपुर पहुंचेगी।
यह ट्रेन आवाजाही के दौरान ढेहर का बालाजी, नींदर बैनाड़, भट्टों की गली, चौमूं सामोद, लोहरवाड़ा, गोविन्दगढ मलिकपुर व छोटा गुढा स्टेशन पर ठहराव करेगी।

Hindi News / Jaipur / बाबा श्याम भक्तों के लिए राहतभरी खबर, जयपुर से चलेगी स्पेशल ट्रेन, जानें टाइम टेबल

ट्रेंडिंग वीडियो