scriptडबल खुशखबरी : सरकार लाई नई योजना, अब दूध उत्पादन में होगा बूम और मंगला पशु बीमा की निकाली लॉटरी | Double good news, a big gift for cattle keepers, now "Sex Sorted Semen" will be available at discounted rates and Mangala Pashu Bima lottery has been announced | Patrika News
जयपुर

डबल खुशखबरी : सरकार लाई नई योजना, अब दूध उत्पादन में होगा बूम और मंगला पशु बीमा की निकाली लॉटरी

Cattle Breeding : राजस्थान सरकार का बड़ा ऐलान, अब हर पशुपालक को होगा ये फायदा। पशुपालकों के लिए खुशखबरी, अब सस्ता मिलेगा “सेक्स सोर्टेड सीमन।

जयपुरMar 04, 2025 / 10:18 pm

rajesh dixit

Nelore Cattle
जयपुर। राजस्थान सरकार ने पशुपालकों और किसानों के लिए बड़ी सौगात दी है। अब “सेक्स सोर्टेड सीमन” तकनीक को बढ़ावा देते हुए इसे 75% अनुदान पर उपलब्ध कराया जाएगा, जिससे दुधारू मादा पशुओं की संख्या में वृद्धि होगी और पशुपालकों की आय में इजाफा होगा। इस तकनीक से बछड़ी पैदा होने की संभावना 85-90% तक बढ़ जाती है, जिससे दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा मिलेगा। वहीं, मंगला पशु बीमा योजना के अंतर्गत अधिक संख्या में गाय-भैंसों का पंजीकरण हुआ है और लॉटरी भी निकाली गई। सरकार ने बीमित पशुओं की संख्या बढ़ाकर 42 लाख कर दी है, जिससे हजारों पशुपालक लाभान्वित होंगे।
पशुपालन एवं गोपालन मंत्री जोराराम कुमावत मंगलवार को बस्सी में गौ सार्ट, सेक्स सार्टेड सीमन से कृत्रिम गर्भाधान कार्यक्रम के शुभारंभ कार्यक्रम में बोल रहे थे। इस अवसर पर मंगला पशु बीमा के अंतर्गत गाय और भैंसों की लाटरी भी निकाली गई। उल्लेखनीय है कि मंगला पशु बीमा योजना के अंतर्गत टारगेट से अधिक संख्या में गाय और भैंसों का रजिस्ट्रेशन हुआ है।

सेक्स सोर्टेड तकनीक यूं होगी फायदेमंद

1-सेक्स सोर्टेड तकनीक किसानों तथा पशुपालकों की आय बढाने के लिए मील का पत्थर साबित होगी। अभी यह तकनीक पशुपालकों के लिए महंगी है इसीलिए सरकार इस तकनीक को पशुपालकों की पहुंच में लाने के लिए 75 प्रतिशत अनुदानित दर पर सेक्स सोर्टेड सीमन पशुपालकों को उपलब्ध कराएगी।

2-यह तकनीक पशुपालन के क्षेत्र में एक वरदान साबित होगी क्योंकि इस तकनीक से मादा पशुओं की संख्या में बढोतरी होगी। और नर पशुओं की संख्या में कमी आएगी।


3-आज मशीनी युग में खेतों में बैलों का इस्तेमाल न्यूनतम होने लगा है। बैल आज आवगमन के साधन के रूप में भी काम नहीं आते। ऐसे में ये अनुपयोगी हो गए हैं और सडक़ों पर बेसहारा घूमते रहते हैं। इस सेक्स सोर्टेड तकनीक से नर पशु कम पैदा होंगे और उन पर होनेवाला खर्च घटेगा।

4-ज्यादा संख्या में मादा पशुओं के पैदा होने पर दुग्ध उत्पादन में वृद्धि होगी जिससे पशुपालकों की आय बढ़ेगी। मादा पशु को बेचकर भी पशुपालक मुनाफा कमा सकता है।


5-उच्च गुणवत्ता वाले सीमन का उपयोग करने से उच्च गुणवत्ता वाली गाय पैदा होगी जो दूध भी अधिक देगी। इस तकनीक के कारण नस्ल सुधार में भी तेजी आएगी।

मंगला पशु बीमा में पशुओं की संख्या अब 42 लाख

कुमावत ने बताया कि सरकार ने इस बजट में मंगला पशु बीमा योजना में पशुओं की संख्या दोगुनी करके 42 लाख कर दी है जिससे बड़ी संख्या में पशुपालक लाभान्वित होंगे। उन्होंने कहा कि जल्द ही बस्सी में पॉली क्लिनिक के लिए भवन का निर्माण भी हो जाएगा।

Hindi News / Jaipur / डबल खुशखबरी : सरकार लाई नई योजना, अब दूध उत्पादन में होगा बूम और मंगला पशु बीमा की निकाली लॉटरी

ट्रेंडिंग वीडियो