राजस्थान में विंड पैटर्न में हुए बदलाव से दिन और रात के तापमान में गिरावट हो रही है। जिसके कारण राज्य के अधिकांश शहरों में हीटवेव का असर फिलहाल थमा हुआ है। माना जा रहा है कि आगामी दो तीन दिन और भीषण गर्मी के तीखे तेवर नर्म रहने वाले हैं, वहीं 25 अप्रेल से सर्कुलेशन सिस्टम एक्टिव होने पर विंड पैटर्न बदलने और पश्चिमी शुष्क हवाएं चलने की आशंका है। जिसके प्रभाव से मैदानी इलाकों में हीटवेव चलने व दिन में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस पारे में बढ़ोतरी होने की संभावना है। बीती रात राज्य के ज्यादातर शहरों में न्यूनतम तापमान में गिरावट हुई और पारा सामान्य या उसके आस पास दर्ज हुआ।
राज्य के अधिकांश शहरों में अगले दो तीन दिनों में दिन में पारा 40 डिग्री या उससे कम रहने का पूर्वानुमान मौसम विभाग जता रहा है। सोमवार को अधिकतर शहरों में दिन का तापमान 40 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया। तीन शहरों में दिन का अधिकतम तापमान 41 डिग्री से अधिक दर्ज हुआ। पिलानी में 41.2, कोटा में 41.1, बाड़मेर में 41.6 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। पाली में न्यूनतम तापमान बीते 24 घण्टे में 7 डिग्री कम हो गया। राजधानी जयपुर में रात का तापमान सबसे अधिक 27.7 डिग्री दर्ज किया गया।
दिन और रात के तापमान में गिरावट होने पर भी मौसम में गर्माहट महसूस हो रही है। राज्य के प्रमुख शहरों में मंगलवार सुबह 9 बजे हवा में सापेक्षित आर्द्रता 13 से 24 फीसदी तक दर्ज की गई। हीटवेव थमने पर फिलहाल सूर्योदय के बाद महसूस हो रहे गर्म हवाओं के थपेड़ों से भी थोड़ी राहत मिली है। प्रदेश में दक्षिण पूर्व और उत्तर दक्षिणी दिशा से आ रही हवा के कारण भी पारे में बढ़ोतरी की रफ्तार थोड़ी सुस्त रही है।
बीती रात 5 डिग्री तक लुढ़का पारा
राज्य में बीती रात मौसम का मिजाज बदलने से रात में पारा सामान्य या उसके आस पास दर्ज हुआ। कुछ शहरों में न्यूनतम तापमान में 5 डिग्री तक गिरावट दर्ज हुई। जोधपुर में सर्वाधिक न्यूनतम तापमान 5 डिग्री गिरकर 19 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। अजमेर में भी रात में पारा 4 डिग्री गिरकर 21.6 डिग्री सेल्सियस रहा। अलवर 20.5, बाड़मेर 24.5, भीलवाड़ा 19.6, बीकानेर 21.0, चित्तौड़गढ़ 22.0,चूरू 19.9, जयपुर 26.7, जैसलमेर 21.8, कोटा 24.4, माउंटआबू 16.0, पिलानी 20.0, सीकर 19.5, श्रीगंगानगर 20.9 और उदयपुर में 20.3 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज हुआ।
Hindi News / Jaipur / Rajasthan Weather: हीटवेव से दो- तीन दिन राहत, 25 अप्रेल से फिर गर्मी का पलटवार