Rajasthan Heat Wave: राजस्थान में गर्मी दिखाने लगी तेवर, 3 दिन में 44 डिग्री पहुंचेगा पारा, इन जिलों के लिए जारी हुआ अलर्ट
Rajasthan Weather Update: अप्रेल माह की शुरुआत से ही राजस्थान में गर्मी ने तीखे तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। दिनभर तेज धूप के कारण तापमान में लगातार बढ़ोतरी होने लगी है।
Rajasthan Weather Update: जयपुर। अप्रेल माह की शुरुआत से ही राजस्थान में गर्मी ने तीखे तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। दिनभर तेज धूप के कारण तापमान में लगातार बढ़ोतरी होने लगी है। मौसम विभाग ने अगले तीन दिन प्रदेश के अधिकतर जिलों में हीटवेव चलने और तेज गर्मी का येलो अलर्ट जारी किया। ऐसे में पश्चिमी, दक्षिणी और पूर्वी राजस्थान के कई हिस्सों में तापमान 44 डिग्री तक पहुंचने के आसार है।
जयपुर, अजमेर, सीकर सहित अन्य जगहों पर दोपहर में सूर्यदेव की तपिश हावी रही। शुक्रवार को अधिकतम तापमान बाड़मेर का 42.7, कोटा का 41.1, वनस्थली का 40.1, जयपुर का 38.6, पिलानी का 39, चित्तौड़गढ़ का 41.4, जालौर का 40, फतेहपुर का 38.3 डिग्री सेल्सियस पारा दर्ज किया गया।
राजस्थान में पारा पहुंचेगा 44 डिग्री तक
जयपुर के तापमान में बीते 24 घंटे में दो डिग्री से अधिक की बढ़ोतरी दर्ज की गई। इधर कोटा के तापमान में चार डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई। अगले तीन दिन तक कहीं-कहीं हीटवेव चलने के आसार है। ऐसे में पारा राजस्थान में कई जगह अधिकतम तापमान 44 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है।
इन जिलों में हीटवेव का येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने आज बाड़मेर और जैसलमेर जिले में हीटवेव का येलो अलर्ट जारी किया है। 6 अप्रेल को बीकानेर, जैसलमेर, जोधपुर, बाड़मेर, भीलवाड़ा, बूंदी, कोटा और चित्तौड़गढ़ में हीटवेव का अलर्ट रहेगा।
7 अप्रेल को श्रीगंगानगर, बीकानेर, जैसलमेर, जोधपुर, बाड़मेर, पाली, जालोर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, बूंदी, कोटा, बारां, झालावाड़, दौसा, भरतपुर, धौलपुर, करौली और सवाई माधोपुर में हीटवेव चलेगी।
वहीं, 8 अप्रेल को गंगानगर, बीकानेर, जैसलमेर, जोधपुर, बाड़मेर, नागौर, पाली, जालोर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, बूंदी, कोटा, बारां, झालावाड़, दौसा, भरतपुर, धौलपुर, करौली, अलवर और सवाई माधोपुर में हीटवेव का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
हीटवेव अलर्ट को देखते हुए प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से दोपहर 12 से 3 बजे के बीच धूप में निकलने से बचने की अपील की है। इसके साथ ही पर्याप्त मात्रा में पानी पीने, हल्के और ढीले कपड़े पहनने तथा बच्चों व बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखने की सलाह दी गई है।