scriptRajasthan Weather Prediction : 7-9 अप्रैल को इन 2 संभाग में तीव्र हीटवेव का अलर्ट, 10-11 अप्रैल को होगी बारिश | Weather Update IMD Prediction 7-9 April Rajasthan these 2 Divisions Intense Heatwave Alert 10-11 April Rain Expected | Patrika News
जयपुर

Rajasthan Weather Prediction : 7-9 अप्रैल को इन 2 संभाग में तीव्र हीटवेव का अलर्ट, 10-11 अप्रैल को होगी बारिश

Rajasthan Weather Prediction : मौसम विभाग का नया Prediction है कि 7-9 अप्रैल को राजस्थान के इन 2 संभाग में तीव्र हीटवेव दर्ज होने की प्रबल संभावना है। वहीं 10-11 अप्रैल को उत्तरी व पश्चिमी भागों में कहीं-कहीं मेघगर्जन, आंधी के साथ हल्की बूंदाबांदी की संभावना है।

जयपुरApr 06, 2025 / 04:54 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Weather Update IMD Prediction 7-9 April Rajasthan these 2 Divisions Intense Heatwave Alert 10-11 April Rain Expected
Rajasthan Weather Prediction : राजस्थान में गर्मी तेज शुरू हो गई है। मौसम विभाग का नया Prediction है कि 7-9 अप्रैल को राजस्थान के इन 2 संभाग में तीव्र हीटवेव दर्ज होने की प्रबल संभावना है। वहीं 10-11 अप्रैल को उत्तरी व पश्चिमी भागों में कहीं-कहीं मेघगर्जन, आंधी के साथ हल्की बूंदाबांदी की संभावना है।

इन 3 जिलों में अधिकतम तापमान 42 से 44 डिग्री सेल्सियस हो सकता है दर्ज

मौसम विभाग की भविष्यवाणी के अनुसार आज रविवार रामनवमी के दिन बाड़मेर, जैसलमेर, बीकानेर जिलों में अधिकतम तापमान 42 से 44 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज होने तथा हीटवेव दर्ज होने की प्रबल संभावना है। हीटवेव का सर्वाधिक असर 7 अप्रैल से 9 अप्रैल के दौरान बीकानेर, जोधपुर, उदयपुर, कोटा व जयपुर संभाग के क्षेत्रों में रहने की प्रबल संभावना है। इस दौरान जोधपुर, कोटा संभाग में कहीं-कहीं तीव्र हीटवेव दर्ज होने की भी प्रबल संभावना है।

10-11 अप्रैल में एक नया पश्चिमी विक्षोभ होगा सक्रिय

मौसम विभाग के अनुसार 10-11 अप्रैल में एक नया पश्चिमी विक्षोभ या वेस्टर्न डिस्टर्बन्स (Western Disturbance) सक्रिय होने से राजस्थान के पश्चिमी व उत्तरी हिस्सों में कहीं-कहीं मेघगर्जन, आंधी के साथ हल्की बूंदाबांदी होने व तापमान में 2-3 डिग्री गिरावट होने की संभावना है। राजस्थान में आगामी 3-4 दिन मौसम शुष्क रहने तथा तापमान में और 2 से 3 डिग्री बढ़ोत्तरी होने की संभावना है।
यह भी पढ़ें

Good News : लाडो प्रोत्साहन योजना में बड़ा बदलाव, सेविंग बॉण्ड की राशि बढ़ाई

बीते 24 घंटे में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में दर्ज

मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 43.6 डिग्री (सामान्य से +5.4 डिग्री) दर्ज किया गया है। राज्य में सर्वाधिक निन्म्तम तापमान बाड़मेर मे 28.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। आज 08.30 IST पर दर्ज प्रेक्षण के अनुसार राज्य के अधिकांश भागों में हवा में आर्द्रता की औसत मात्रा 06 से 55 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गई।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan Weather Prediction : 7-9 अप्रैल को इन 2 संभाग में तीव्र हीटवेव का अलर्ट, 10-11 अप्रैल को होगी बारिश

ट्रेंडिंग वीडियो