scriptसिर्फ घोषणाएं पर्याप्त नहीं…सीएम रेखा गुप्ता ने शालीमार बाग को दी बड़ी सुविधा, अधिकारियों को मिला ‘टारगेट’ | CM Rekha Gupta water supply facility Shalimar Bagh in morning evening officials big responsibility hand over in Delhi | Patrika News
नई दिल्ली

सिर्फ घोषणाएं पर्याप्त नहीं…सीएम रेखा गुप्ता ने शालीमार बाग को दी बड़ी सुविधा, अधिकारियों को मिला ‘टारगेट’

CM Rekha Gupta: दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने अधिकारियों को 100 दिन, छह महीने और नौ महीने के कामकाज की रूपरेखा बनाने का आदेश दिया है। इसके साथ ही मंगलवार को उन्होंने शालीमार विधानसभा क्षेत्र के बड़ी सौगात दी।

नई दिल्लीApr 08, 2025 / 11:37 am

Vishnu Bajpai

CM Rekha Gupta: सिर्फ घोषणा पर्याप्त नहीं...सीएम रेखा गुप्ता ने शालीमार बाग को दी बड़ी सुविधा, अधिकारियों को…

CM Rekha Gupta: सिर्फ घोषणा पर्याप्त नहीं…सीएम रेखा गुप्ता ने शालीमार बाग को दी बड़ी सुविधा, अधिकारियों को…

CM Rekha Gupta: दिल्ली की नवनिर्वाचित सीएम रेखा गुप्ता ने मंगलवार को अपनी विधानसभा यानी शालीमार बाग में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इसके साथ ही उन्होंने शालीमार बाग क्षेत्र के लोगों को सुबह-शाम पानी उपलब्‍ध कराने की सुविधा भी दी। पहले आम आदमी पार्टी की सरकार में शालीमार बाग विधानसभा क्षेत्र में सिर्फ सुबह के समय पानी मिलता था। मंगलवार को सीएम रेखा गुप्‍‌ता ने शालीमार बाग के निवासियों के लिए कहा “आज हम यहां से पानी की सप्लाई शुरू कर रहे हैं, जिसमें आपको सुबह 6 बजे से 8 बजे तक पानी मिलेगा और शाम को भी आपको आधे घंटे तक पानी मिलेगा। पहले आपको शाम को पानी नहीं मिलता था, अब आपको दिन में दो बार पानी मिलेगा।”

दिल्ली के 11 जिलों के राजस्व अधिकारियों से मांगी रिपोर्ट

इससे पहले, सोमवार को दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने राजधानी के 11 राजस्व जिलों के जिलाधिकारियों के साथ एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की। इस बैठक का उद्देश्य दिल्ली के राजस्व जिलों में चल रही प्रशासनिक और विकासात्मक गतिविधियों की समीक्षा करना था। साथ ही, यह बैठक स्थानीय समस्याओं को पहचानने और उनका समाधान तलाशने के साथ-साथ विभिन्न विभागों के बीच आपसी समन्वय को मजबूत करने के लिए बुलाई गई थी। बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से विकास कार्यों की प्रगति की रिपोर्ट मांगी और उनकी जमीनी हकीकत जानने की कोशिश की।
यह भी पढ़ें

दिल्ली में नया कानून बनाने जा रही सीएम रेखा गुप्ता, क्यों खुश हुए मनीष सिसोदिया?

सीएम रेखा गुप्ता ने कहा “दिल्ली सरकार का मकसद केवल योजनाएं बनाना नहीं है, बल्कि उनका प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करना और जनता को प्रत्यक्ष लाभ पहुंचाना भी उतना ही महत्वपूर्ण है।” इसके साथ ही सीएम रेखा गुप्ता ने सभी विभागों को 100 दिन, छह महीने और नौ महीने के लक्ष्यों पर आधारित विस्तृत कार्ययोजना तैयार करने का निर्देश दिया है। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा “योजनाओं को केवल कागज पर सीमित न रखें, बल्कि उनका जमीनी क्रियान्वयन हो और उसका लाभ आम जनता को भी प्रत्यक्ष रूप से मिले। इसके लिए 100 दिन, छह महीने और नौ महीने की कार्ययोजना तैयार करें।”

दिल्ली की मूलभूत सुविधाओं की पूर्ति को बताया प्राथमिकता

नई भाजपा सरकार ने इस साल के अपने बजट में दिल्ली की मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति को प्राथमिकता दी है। जलापूर्ति, सीवरेज, सड़क निर्माण और यमुना की सफाई जैसे अहम क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दिया गया है। मुख्यमंत्री ने बजट के तहत पानी और स्वच्छता से जुड़े कार्यों के लिए कुल 9,000 करोड़ रुपये का आवंटन किया है। इस बजट के अंतर्गत पुरानी पाइपलाइनों को बदलने, नई पाइपलाइन बिछाने और सीवर सिस्टम को आधुनिक बनाने की योजनाएं शामिल हैं। सरकार का लक्ष्य है कि हर घर तक स्वच्छ पानी पहुँचे और सीवर संबंधी समस्याओं का स्थायी समाधान हो।

काम में लापरवाही बर्दाश्त नहीं करने की चेतावनी

इससे पहले भी मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने दिल्ली सरकार के विभिन्न विभागों के प्रमुखों के साथ एक बैठक की थी। इस बैठक में उन्होंने शासन में पारदर्शिता, उत्तरदायित्व और दक्षता को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की बात दोहराई। उन्होंने स्पष्ट किया कि काम में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और कर्मठ अधिकारियों को पूरा सहयोग मिलेगा।
यह भी पढ़ें

सीएम रेखा गुप्ता की टिप्पणी पर मचा सियासी बवाल, अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में चलवा दी ‘वीडियो’

मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार दिल्ली को एक बेहतर, स्वच्छ और समृद्ध शहर के रूप में विकसित करने के लिए कटिबद्ध है। इसके लिए विभागीय समन्वय, समयबद्ध कार्यान्वयन और जवाबदेही सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि यह समय दिल्ली की जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने का है, और इसके लिए सभी को मिलकर कार्य करना होगा।

Hindi News / New Delhi / सिर्फ घोषणाएं पर्याप्त नहीं…सीएम रेखा गुप्ता ने शालीमार बाग को दी बड़ी सुविधा, अधिकारियों को मिला ‘टारगेट’

ट्रेंडिंग वीडियो