scriptRajasthan Weather: अंधड़ और बौछारों से गर्मी का ‘यूटर्न’… चार दिन गर्मी से राहत | Rajasthan Weather: Heat takes a 'U-turn' due to thunderstorms and showers... relief from heat for four days | Patrika News
जयपुर

Rajasthan Weather: अंधड़ और बौछारों से गर्मी का ‘यूटर्न’… चार दिन गर्मी से राहत

राज्य में बुधवार को पलटे मौसम के मिजाज ने गर्मी के तेवर नर्म कर दिए हैं, IMD ने आगामी 13 अप्रेल तक पश्चिमी विक्षोभ का असर प्रदेश में रहने की संभावना जताई है, 14- 15 अप्रेल से फिर से हीटवेव का असर बढ़ने की आशंका

जयपुरApr 10, 2025 / 08:13 am

anand yadav

Rajasthan Weather Update
जयपुर। राज्य में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होते ही हीटवेव ने यूटर्न ले लिया है। सूर्योदय के साथ शुरू हो रही धूप की तपिश आज थोड़ी कम रही। मौसम विभाग की मानें तो आगामी 13 अप्रेल तक प्रदेश के कई भागों में हीटवेव का असर कम रहने की उम्मीद है। आज भी जयपुर समेत चार संभागों में अंधड़ चलने और कहीं कहीं हल्की बूंदाबांदी होने का पूर्वानुमान मौसम विभाग ने जारी किया है।
इन इलाकों में मौसम ने खाया पलटा

बीते बुधवार को बीकानेर, शेखावाटी, अलवर, भरतपुर, धौलपुर और कोटा क्षेत्र में शाम को तेज रफ्तार से धूलभरी हवाएं चली और कुछ स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी भी हुई। राजधानी जयपुर में दोपहर बाद छाए धूल के गुबार ने गर्मी के तीखे तेवर कम कर दिए। शहर के कुछ हिस्सों में हल्की बौछारें भी गिरी। मौसम में आए बदलाव से पिछले कई दिनों से पड़ रही तेज गर्मी से लोगों को बड़ी राहत मिली। दिन के तापमान में दो तीन डिग्री तक गिरावट आई। हालांकि धूलभरी हवाएं चलने से दुपहिया वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
आगामी 4 दिन गर्मी से राहत

मौसम विज्ञानियों की मानें तो प्रदेश में आगामी 13 अप्रेल तक प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ ​सक्रिय रहने की संभावना है। आज भी राजधानी जयपुर समेत कई शहरों में तेज रफ्तार से अंधड़ चलने और कहीं कहीं हल्की बूंदाबांदी होने का पूर्वानुमान है जिसके चलते प्रदेश के अधिकांश शहरों में हीटवेव का असर भी कम रहेगा। प्रदेश में आगामी 14-15 अप्रेल से फिर से हीटवेव का असर बढ़ने की आशंका है।
सूर्यदेव के तेवर नर्म

राजधानी जयपुर में बीते बुधवार को पलटे मौसम के मिजाज के बाद आज सुबह सूर्यदेव के तेवर भी नर्म रहे। पारे में गिरावट के चलते रात में भी गर्मी का जोर कम रहा। मौसम विभाग के अनुसार शहर में आज भी आंशिक रूप से बादल छाए रहने और आंधी अंधड़ की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है जिसके असर से शहर में आज गर्मी के तेवर नर्म रहने की संभावना है।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan Weather: अंधड़ और बौछारों से गर्मी का ‘यूटर्न’… चार दिन गर्मी से राहत

ट्रेंडिंग वीडियो