संचार मंत्रालय द्वारा विकसित यह प्लेटफॉर्म नागरिकों को खोए या चोरी हुए मोबाइल हैंडसेट को ब्लॉक करने और ट्रेस करने की सुविधा देता है, ताकि उसके दुरुपयोग को रोका जा सके। अगर आपका मोबाइल कहीं गुम हो गया है या चोरी हो गया है, तो आप www.sancharsaathi.gov.in (https://www.sancharsaathi.gov.in/) पर जाकर या ऐप के ज़रिए सीधे शिकायत दर्ज कर सकते हैं।
यह प्लेटफॉर्म आपके मोबाइल के IMEI नंबर की मदद से डिवाइस को ट्रेस करता है और ऑपरेटर को निर्देश देता है कि उस डिवाइस को नेटवर्क से ब्लॉक कर दिया जाए। जैसे ही आपका फोन मिल जाता है, आप दोबारा उसी प्लेटफॉर्म पर जाकर उसे अनब्लॉक भी कर सकते हैं। इसके अलावा, इस प्लेटफॉर्म के ज़रिए आप यह भी जांच सकते हैं कि आपके नाम पर कितने मोबाइल नंबर चल रहे हैं।