scriptRajasthan Weather: राजस्थान में तीव्र हीटवेव का अलर्ट, बाड़मेर में पारा 45 पार, 27 साल का रेकॉर्ड टूटा | Rajasthan Weather: Alert of intense heatwave in Rajasthan, mercury crosses 45 in Barmer, 27 years old record broken | Patrika News
जयपुर

Rajasthan Weather: राजस्थान में तीव्र हीटवेव का अलर्ट, बाड़मेर में पारा 45 पार, 27 साल का रेकॉर्ड टूटा

Rajasthan Temperature: राजस्थान में हीटवेव का असर शुरू हो गया है। राज्य में अधिकतम तापमान 46 डिग्री के पास पहुंच रहा है। मौसम केन्द्र ने राज्य में आगामी तीन दिन और तीव्र हीटवेव का अलर्ट जारी किया है।

जयपुरApr 06, 2025 / 09:21 pm

Kamlesh Sharma

heatwave alert
जयपुर। राजस्थान में हीटवेव का असर शुरू हो गया है। राज्य में अधिकतम तापमान 46 डिग्री के पास पहुंच रहा है। मौसम केन्द्र ने राज्य में आगामी तीन दिन और तीव्र हीटवेव का अलर्ट जारी किया है। मौसम केन्द्र के अनुसार 10 अप्रेल को इससे राहत मिल सकती है। वहीं रविवार को प्रदेश के 22 शहरों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री को पार कर गया, बाड़मेर और जैसलमेर सर्वाधिक गर्म रहे, दोनों शहरों में अधिकतम तापमान क्रमश: 45.6 और 45 डिग्री सेल्सियस रहा।
बाड़मेर, जैसलमेर, बीकानेर जिलों में हीटवेव दर्ज की गई। हीटवेव का सर्वाधिक असर 7 से 9 अप्रेल के दौरान बीकानेर, जोधपुर, उदयपुर, कोटा व जयपुर संभाग के क्षेत्रों में रहने की संभावना है। इस दौरान जोधपुर, कोटा संभाग में कहीं-कहीं तीव्र हीटवेव दर्ज होगी।

10 से मिलेगी राहत

मौसम केन्द्र के अनुसार राज्य में आगामी 3-4 दिन मौसम शुष्क रहने और तापमान में 2 से 3 डिग्री बढ़ोतरी होने की संभावना है। केन्द्र के अनुसार 10 और 11 अप्रेल से एक नया पश्चिम विक्षोभ सक्रिय होने से राज्य के पश्चिमी व उत्तरी भागों में कहीं-कहीं मेघगर्जन, आंधी के साथ हल्की बूंदाबांदी होने होगी। इससे तापमान में 2-3 डिग्री गिरावट होने की संभावना है।

बाड़मेर में रेकॉर्ड गर्मी

बाड़मेर में अप्रेल में पहले हफ्ते में भीषण गर्मी पड़ी है। बाड़मेर में रविवार को रेकॉर्ड तोड़ अधिकतम तापमान 45.6 डिग्री दर्ज हुआ है, जो कि औसत से 6.8 डिग्री ऊपर है। जयपुर मौसम केन्द्र के अनुसार इससे पहले 3 अप्रेल 1998 को अप्रेल के पहले हफ्ते में अधिकतम तापमान 45.2 डिग्री दर्ज किया गया था।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan Weather: राजस्थान में तीव्र हीटवेव का अलर्ट, बाड़मेर में पारा 45 पार, 27 साल का रेकॉर्ड टूटा

ट्रेंडिंग वीडियो