scriptWeather News : राजस्थान से बड़ी खबर, इस जिले में गर्मी ने तोड़ा 56 साल का रेकॉर्ड, पारा हुआ 45 डिग्री सेल्सियस पार | Weater News: Big news from Rajasthan, heat broke 56 years old record in this district, mercury crossed 45 degree Celsius | Patrika News
जयपुर

Weather News : राजस्थान से बड़ी खबर, इस जिले में गर्मी ने तोड़ा 56 साल का रेकॉर्ड, पारा हुआ 45 डिग्री सेल्सियस पार

राजस्थान में गर्मी का असर धीरे धीरे बढ़ना शुरू हो गया है।

जयपुरApr 07, 2025 / 10:54 am

Manish Chaturvedi

weather up today
जयपुर। राजस्थान में गर्मी का असर धीरे धीरे बढ़ना शुरू हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार अगले चार—पांच दिन तक चार पांच जिलों को छोड़ पूरे प्रदेश में लू चलेगी। बाड़मेर, जैसलमेर, बीकानेर, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर सहित कुछ जिलों में अति उष्ण लहर चलने की चेतावनी भी जारी की गई है। मौसम विभाग ने लोगों को आगाह किया है कि वे गर्म हवाओं से बचकर रहें।
पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर में गर्मी ने 56 साल का रेकॉर्ड तोड़ दिया है। वहां रविवार को सर्वाधिक 45.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। इससे पहले वर्ष 1969 में अप्रैल के पहले सप्ताह में 45.8 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया था। जैसलमेर भी पीछे नहीं है। जैसलमेर में भी रविवार को दिन का तापमान 45.0 डिग्री सेल्सियस रहा। उत्तरी राजस्थान के बीकानेर में 43.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
मुख्य जिलों का अधिकतम तापमान..

मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार रविवार को अजमेर में 40.8 डिग्री, अलवर में 39.4 डिग्री, जयपुर में 40.7 डिग्री, सीकर में 39.5 डिग्री, कोटा में 42.4 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 43.2 डिग्री, बाड़मेर में 45.6 डिग्री, जैसलमेर में 45.0 डिग्री, जोधपुर में 43.0 डिग्री, बीकानेर में 43.3 डिग्री, चूरू में 42.4 डिग्री और श्री गंगानगर में 41.7 डिग्री और माउंट आबू में 31.4 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया।
मुख्य जिलों का न्यूनतम तापमान …

मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार रविवार को अजमेर में 20.7 डिग्री, अलवर में 18.8 डिग्री, जयपुर में 23.3 डिग्री, सीकर में 15.5 डिग्री, कोटा में 22.6 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 18.7 डिग्री, बाड़मेर 28.8 डिग्री, जैसलमेर में 25.5 डिग्री, जोधपुर में 22.0 डिग्री, बीकानेर में 24.7 डिग्री, चूरू में 19.6 डिग्री और श्री गंगानगर में 21.3 डिग्री और माउंट आबू में 18.4 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया।

Hindi News / Jaipur / Weather News : राजस्थान से बड़ी खबर, इस जिले में गर्मी ने तोड़ा 56 साल का रेकॉर्ड, पारा हुआ 45 डिग्री सेल्सियस पार

ट्रेंडिंग वीडियो