Rajasthan University : एबीवीपी कार्यकर्ता और छात्रों पर पुलिस ने चलाई लाठी, BJP विधायक नाराज
Rajasthan University : राजस्थान विश्वविद्यालय में एबीवीपी कार्यकर्ता और छात्र जब नहीं माने तो पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर उन्हें खदेड़ दिया। जानें क्या है मामला।
Rajasthan University : राजस्थान विश्वविद्यालय में शुक्रवार को कुलपति सचिवालय में सिंडिकेट बैठक हुई। बैठक में यूजी-पीजी की एक लाख से अधिक डिग्रियों का अनुमोदन किया गया। इधर, सचिवालय के बाहर समस्याओं को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के कार्यकर्ता पहुंचे। पुलिस ने छात्रों को अंदर जाने से रोका। एबीवीपी कार्यकर्ता और छात्र जब नहीं माने तो पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर उन्हें खदेड़ दिया। इसकी जानकारी सिंडिकेट के सदस्य और विधायक गोपाल शर्मा को मिली तो वे बैठक छोड़कर बाहर आए और परिषद कार्यकर्ताओं से बातचीत की। विधायक ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन को छात्रों की बातें गंभीरता से लेनी चाहिए। प्रशासन और छात्रों के बीच संवाद जरूरी है, टकराव नहीं। जब तक कोई हिंसक स्थिति न हो, तब तक परिसर में पुलिस बल की मौजूदगी अनुचित है।
परिषद के जयपुर प्रांत मंत्री अभिनव सिंह ने कहा कि हम शांतिपूर्ण ज्ञापन देने जा रहे थे। लाठीचार्ज करना दिखाता है कि विश्वविद्यालय प्रशासन छात्रों की आवाज और उनकी मांगों को दबाने का काम कर रही है। कुलगुरु के निर्देश पर पुलिस का लाठीचार्ज करना दुर्भाग्यपूर्ण है। गौरतलब है कि विधायक गोपाल शर्मा विधानसभा में भी राजस्थान यूनिवर्सिटी की कार्यशैली और छात्रों की सुनवाई नहीं होने के मुद्दे को उठा चुके हैं।
11 सूत्री मांगों का ज्ञापन
परिषद के नेतृत्व में छात्र और कार्यकर्ता 11 सूत्री मांगों को लेकर शांतिपूर्ण ज्ञापन देने गए विवि पहुंचे थे। इन मांगों में अवैध पेड़ों की कटाई, टेंडर में घोटाला, केंद्रीय पुस्तकालय में भ्रष्टाचार, पुनर्मूल्यांकन के नाम पर अवैध वसूली, छात्रावासों की जर्जर स्थिति, प्रवेश परीक्षा परिणाम में देरी जैसे मुद्दे थे।