हर्षवर्धन की पत्नी सरिता मीणा को भी पहले ही नौकरी से बर्खास्त किया जा चुका है। वह एसआई भर्ती परीक्षा 2021 में खुद के स्थान पर डमी कैंडिडेट बैठाकर परीक्षा पास करने की दोषी पाई गई थी। उस समय भीलवाड़ा कलेक्टर नमित मेहता ने उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की थी।
एसओजी.एटीएस के एडीजी वी.के. सिंह की सख्त मॉनिटरिंग के चलते अब तक 86 सरकारी कर्मचारियों को सेवा से हटाया जा चुका है, जिसमें एसआई भर्ती परीक्षा में शामिल 45 कर्मचारी भी शामिल हैं। इसके अलावा 189 अन्य सरकारी कर्मचारियों के खिलाफ विभागीय जांच चल रही है और जल्द ही उनके खिलाफ भी उचित कार्रवाई की जाएगी। उल्लेखनीय है कि सरकार ने इस साल में करीब साठ से भी ज्यादा सरकारी भर्तियां परीक्षा का प्लान जारी कर दिया है। इन परीक्षाओं से पहले नकल माफिया पर हर संभव प्रयास से काबू किया जा रहा है।