scriptराजस्थान हाईकोर्ट को जल्द मिलेंगे 7 नए जज, सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने की सिफारिश; यहां देखें नामों की लिस्ट | Rajasthan High Court will soon get 7 new judges Supreme Court Collegium recommends | Patrika News
जयपुर

राजस्थान हाईकोर्ट को जल्द मिलेंगे 7 नए जज, सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने की सिफारिश; यहां देखें नामों की लिस्ट

Rajasthan News: राजस्थान हाईकोर्ट को जल्द ही 7 नए जज मिलने वाले हैं। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने 7 अधिवक्ताओं को हाईकोर्ट का न्यायाधीश नियुक्त करने की सिफारिश केंद्र सरकार को भेजी है।

जयपुरMar 07, 2025 / 05:38 pm

Nirmal Pareek

Rajasthan High Court
Rajasthan News: राजस्थान हाईकोर्ट को जल्द ही 7 नए जज मिलने वाले हैं। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने 7 अधिवक्ताओं को हाईकोर्ट का न्यायाधीश नियुक्त करने की सिफारिश केंद्र सरकार को भेजी है। यदि केंद्र सरकार इस सिफारिश को मंजूरी देती है, तो ये सभी वरिष्ठ अधिवक्ता हाईकोर्ट के न्यायाधीश के रूप में नियुक्त होंगे।

संबंधित खबरें

किन वकीलों के नाम हैं शामिल?

सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने राजस्थान हाईकोर्ट के लिए अधिवक्ता कोटे से 7 नामों की सिफारिश की है। वकील आनंद शर्मा, संदीप तनेजा, सुनील बेनीवाल, मुकेश राजपुरोहित, संदीप शाह और बलजिंदर सिंह संधू के नाम की सिफारिश की है।
जजों की लिस्ट

3 जाट समाज के जजों की सिफारिश

गौर करने वाली बात यह है कि राजस्थान हाईकोर्ट के इतिहास में पहली बार 3 जाट समाज के वकीलों को जज बनाने की सिफारिश की गई है।
बताते चलें कि राजस्थान हाईकोर्ट में वर्तमान में जजों की कमी के चलते मामलों की सुनवाई में देरी हो रही थी। नए जजों की नियुक्ति के बाद हाईकोर्ट में मामलों के तेजी से निपटारे की उम्मीद बढ़ेगी।

Hindi News / Jaipur / राजस्थान हाईकोर्ट को जल्द मिलेंगे 7 नए जज, सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने की सिफारिश; यहां देखें नामों की लिस्ट

ट्रेंडिंग वीडियो