scriptRajasthan News: राजस्थान सरकार ने इन 25 नई पालिकाओं को लेकर हाईकोर्ट में दायर की केविएट, जानें क्यों | Rajasthan government filed a caveat in the High Court regarding these 25 new municipalities | Patrika News
जयपुर

Rajasthan News: राजस्थान सरकार ने इन 25 नई पालिकाओं को लेकर हाईकोर्ट में दायर की केविएट, जानें क्यों

Rajasthan News: राजस्थान सरकार ने नवगठित 25 नगर पालिकाओं को लेकर हाईकोर्ट में केविएट दायर की है। आइए जानते है ​कि सरकार ने ऐसा क्यों किया है?

जयपुरApr 05, 2025 / 09:33 am

Anil Prajapat

Rajasthan-High-Court-Jaipur
जयपुर। राजस्थान सरकार ने नवगठित 25 नगर पालिकाओं को लेकर हाईकोर्ट में केविएट दायर की है। दरअसल, भजनलाल सरकार को आशंका है कि इन नगर पालिकाओं के मामले में राजनीतिक दल या स्थानीय नेता कानूनी प्रक्रिया अपना सकते हैं।
इसी कारण स्वायत्त शासन विभाग की ओर से राजस्थान हाईकोर्ट में केविएट दायर की है, ताकि कोर्ट याचिका में पहले विभाग को सुने। इन सभी नगर पालिकाओं के गठन की अधिसूचना इस वर्ष 27 मार्च को की गई थी।
यह भी पढ़ें

नगर निकायों की सीमा के बाद अब वार्डों के परिसीमन की तैयारी, बदलेंगे सियासी समीकरण

ये हैं नगरपालिका

मनिया, सेपऊ (धौलपुर), मण्डार (सिरोही), मण्ड्रेला, मलसीसर, बुहाना (झुंझुनूं), खानपुर, मनोहरथाना, डग (झालावाड़), मथानिया (जोधपुर), साहवां (चूरू), बनेडा़, बीगोद (भीलवाड़ा), अरनोद (प्रतापगढ़), सूरौठ (करौली), रायपुर (ब्यावर), कालाडेरा, कानोता, खेजरोली (जयपुर), समदडी़, जसोल (बालोतरा), रियांबडी (नागौर), पलसाना (सीकर), पीसांगन (अजमेर), खाटूखुर्द (डीडवाना-कुचामन)

Hindi News / Jaipur / Rajasthan News: राजस्थान सरकार ने इन 25 नई पालिकाओं को लेकर हाईकोर्ट में दायर की केविएट, जानें क्यों

ट्रेंडिंग वीडियो