scriptWeekly Horoscope 6 To 12 April 2025 : राम नवमी 2025, मां सिद्धिदात्री का आशीर्वाद किन राशियों को दिलाएगा फायदा | Weekly Horoscope 6 To 12 April 2025 Ram Navami 2025 Goddess Siddhidatri Blessings good luck prosperity Libra Scorpio Sagittarius Capricorn Aquarius Pisces saptahik tarot rashifal | Patrika News
राशिफल

Weekly Horoscope 6 To 12 April 2025 : राम नवमी 2025, मां सिद्धिदात्री का आशीर्वाद किन राशियों को दिलाएगा फायदा

Weekly Horoscope 6 To 12 April 2025 : आज चैत्र नवरात्रि का अंतिम दिन है और साथ ही राम नवमी का पावन पर्व। मां सिद्धिदात्री की कृपा से आने वाला सप्ताह कुछ राशियों के लिए रहेगा खास, तो कुछ के लिए मिलाजुला रहेगा। अजमेर की प्रसिद्ध टैरो कार्ड रीडर और ज्योतिषाचार्या नीतिका शर्मा बता रही हैं किस राशि के लिए कैसा रहेगा ये सप्ताह। (Saptahik Rashifal Tula se meen)

जयपुरApr 05, 2025 / 04:23 pm

Manoj Kumar

Weekly Horoscope 6 To 12 April 2025

Weekly Horoscope 6 To 12 April 2025

Weekly Horoscope 6 To 12 April 2025 : आज चैत्र नवरात्री का अंतिम दिन राम नवमी 2025 मां सिद्धिदात्री की कृपा से यह नया तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन राशि वालों के लिए मिलाजुला रह सकता है। तुला (Libra) राशि वालों का परिवार के संग खुशनुमा पल बीतेंगे। वृश्चिक (Scorpio) मूड थोड़ा उतार-चढ़ाव भरा रह सकता है। खर्चों पर लगाम लगाएं। रिश्तों में टकराव से बचें। धनु (Sagittarius) नए आकर्षण और मौके दस्तक देंगे। करियर में प्रगति संभव है। मकर (Capricorn) आत्मविश्वास थोड़ा डगमगा सकता है। जल्दबाज़ी से बचें। कुंभ (Aquarius) नए कामों में व्यस्तता रहेगी। आर्थिक स्थिति ठीक-ठाक रहेगी। मीन (Pisces) फायदे का सप्ताह है। काम में सफलता मिलेगी। नए अवसर मिल सकते हैं। प्रोफेशनल ग्रोथ के अच्छे संकेत हैं। अजमेर की टैरो कार्ड रीडर एवं ज्योतिषाचार्या नीतिका शर्मा से जानिए कैसा रहेगा ये नया सप्ताह । (Saptahik Rashifal Tula se meen)

संबंधित खबरें

तुला टैरो साप्ताहिक राशिफल (Weekly Horoscope Libra)

टैरो कार्ड्स के अनुसार, इस सप्ताह तुला राशि वालों के लिए रचनात्मकता की चमक खूब दिखाई देगी। आपके काम की सराहना होगी और आप अपने प्रोफेशनल लाइफ में एक सुकून और संतुष्टि का अनुभव करेंगे। निजी जीवन में भी खुशियों की बहार रहेगी—परिवार और दोस्तों संग बिताया गया वक़्त आपके चेहरे पर मुस्कान और दिल में ताजगी लेकर आएगा। यह सप्ताह आपके लिए प्रेरणा और पॉजिटिव एनर्जी से भरपूर रहने वाला है।
यह भी पढ़ें : Aaj Ka Kumbh Rashifal 6 April 2025 : कुंभ राशि वालों के लिए खुशियों की सौगात, मां सिद्धिदात्री की कृपा से राम नवमी का दिन होगा खास

वृश्चिक टैरो साप्ताहिक राशिफल (Weekly Horoscope Scorpio)

टैरो कार्ड्स के अनुसार, वृश्चिक राशि के लोगों के स्वभाव में इस सप्ताह उग्रता रहेगा। इतना ही नहीं इस सप्ताह आप कुछ उदास महसूस कर सकते हैं। इस सप्ताह कुछ विशेष नहीं हो पाएगा। आपको सलाह है कि अपने बजट का ख्याल रखें और फिजूलखर्ची से बचें। इस समय आपका अपने जीवनसाथी और व्यापारिक साझेदार से किसी बात को लेकर मनमुटाव हो सकता है। जीवन के लिए अपने दृष्टिकोण में व्यावहारिक बनने की कोशिश करे।

धनु टैरो साप्ताहिक राशिफल (Weekly Horoscope Sagittarius)

टैरो कार्ड्स के अनुसार, इस सप्ताह धनु राशि के जातकों के लिए कुछ दिलचस्प मोड़ आ सकते हैं। कार्यस्थल पर विपरीत लिंग का कोई सहकर्मी आपका ध्यान खींच सकता है, जिससे नए समीकरण बन सकते हैं। प्रोफेशनल लाइफ में तरक्की के संकेत हैं और नए अवसर भी दस्तक देंगे। हालांकि, सेहत को लेकर थोड़ी सतर्कता बरतना जरूरी होगा—थकान या हल्की अस्वस्थता महसूस हो सकती है। आर्थिक मामलों में सोच-समझकर फैसले लें। मानसिक शांति और संतुलन के लिए गुरुवार का व्रत लाभकारी रहेगा।
यह भी पढ़ें : Weekly Horoscope 6 To 12 April : 6 अप्रैल से शुरू हो रहा है बदलावों भरा सप्ताह, टैरो कार्ड्स में क्या है आपकी किस्मत

मकर टैरो साप्ताहिक राशिफल (Weekly Horoscope Capricorn)

टैरो कार्ड्स के अनुसार, मकर राशि के जातकों का व्यक्तित्व इस सप्ताह कुछ कमजोर दिखाई देगा। फिलहाल, लोगों के साथ अच्छे संपर्क स्थापित करने की कोशिश करें। इस समय कुछ परेशानियां उपस्थित हो सकते हैं। झंझटों को सुलझाने में प्रभाव की कमजोर स्थिति के कारण दिक्कत आएगी। इसलिए शॉर्टकट का सहारा न लेकर सुरक्षित राह पर चलें।

कुंभ टैरो साप्ताहिक राशिफल (Weekly Horoscope Aquarius)

टैरो कार्ड्स के अनुसार, इस सप्ताह कुंभ राशि के जातक नए कार्यों में काफी व्यस्त रहेंगे। इस सप्ताह आपकी आर्थिक स्थिति सामान्य रहेगा। किसी संबंधी और खुद की अस्वस्थ सेहत के कारण आप थोड़ा परेशान हो सकते हैं। राजनीतिक क्षेत्र के व्यक्तियों के अच्छा समय है। शिक्षा के क्षेत्र में विशेष प्रयास करना होगा।

जानिए कुंभ राशि का अप्रेल का मासिक राशिफल

मीन टैरो साप्ताहिक राशिफल (Weekly Horoscope Pisces)

टैरो कार्ड्स के अनुसार, यह सप्ताह मीन राशि के लोगों के लिए लाभदायक सप्ताह रहने वाला है। इस सप्ताह कई अच्छा अवसर आपका इंतजार कर रहे हैं। कार्यक्षेत्र में भी आपको कुछ विशेष लाभ हासिल हो सकता है साथ ही आपको कुछ नए अवसर भी मिलने की संभावना है।

Hindi News / Astrology and Spirituality / Horoscope / Weekly Horoscope 6 To 12 April 2025 : राम नवमी 2025, मां सिद्धिदात्री का आशीर्वाद किन राशियों को दिलाएगा फायदा

ट्रेंडिंग वीडियो