15 मई आवेदन की अंतिम डेट
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक अनिल व्यास ने बताया कि इस योजना के लिए आवेदन की प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन होगी। इसके लिए इच्छुक आवेदक www.sso.rajasthan.gov.in पोर्टल पर “SIMS DSAP” के माध्यम से 15 मई तक आवेदन कर सकते हैं।Free Scooty Scheme : पात्रता की मुख्य शर्तें
1- आय प्रमाण पत्र2- यदि आवेदक विशेष योग्यजन पेंशन प्राप्त कर रहा है, तो उसे आय प्रमाण पत्र की आवश्यकता नहीं होगी। उसे केवल पीपीओ की प्रति संलग्न करनी होगी।
3- यदि पेंशन नहीं मिल रही है, तो परिवार की वार्षिक आय 2 लाख रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए। आय प्रमाण पत्र आवेदन तिथि से 6 माह से अधिक पुराना नहीं होना चाहिए।
4- निःशक्तता प्रमाण पत्र।
5- मेडिकल बोर्ड द्वारा जारी 40 प्रतिशत या उससे अधिक की चलन-निःशक्तता का प्रमाण-पत्र अनिवार्य है।
श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर, खाटूश्यामजी में बनेगा रेलवे स्टेशन, 17.49 किमी बिछेगा रेलवे ट्रैक
Free Scooty Scheme : ये दस्तावेज हैं जरूरी
1- मूल निवास प्रमाण-पत्र।2- आधार कार्ड व जनाधार कार्ड।
3- आयु प्रमाण-पत्र (10वीं की मार्कशीट, जन्म प्रमाण पत्र आदि)।
4- अध्ययनरत या रोजगार प्रमाण पत्र।
5- स्वयं का विकलांगता प्रदर्शित करता फोटो।
6- ड्राइविंग लाइसेंस की स्वप्रमाणित प्रति।
Free Scooty Scheme : इस तरह करें आवेदन
1- सभी दस्तावेज पहले जन आधार कार्ड में अपडेट करवाने होंगे।2- उसके बाद ही ऑनलाइन आवेदन मान्य होंगे।
3- आवेदन किसी भी ई-मित्र सेंटर या वेब पोर्टल से किया जा सकता है।
4- आवेदन में यदि कोई त्रुटि रह जाती है, तो अंतिम तिथि के 15 दिन के भीतर संशोधन कर सकते हैं।