Railways New Facility : रेलवे ने गर्मी की छुट्टी में बढ़ रहे अतिरिक्त यात्रीभार को देखते हुए मैसूर-अजमेर-मैसूर ट्रेन का तीन स्टेशन पर ठहराव शुरू करने का निर्णय लिया है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार मैसूर-अजमेर स्पेशल ट्रेन 26 अप्रेल से व अजमेर-मैसूर स्पेशल ट्रेन 28 अप्रेल से आवाजाही के दौरान सांगली स्टेशन, कराड स्टेशन व सातारा स्टेशन पर ठहराव करेगी।
रेलवे ने ट्रेनों में बढ़ रहे अतिरिक्त यात्रीभार को देखते हुए ढेहर के बालाजी (जयपुर) से चूरू के बीच स्पेशल ट्रेन संचालित करने का निर्णय लिया है। जिससे यात्रियों को बड़ी राहत है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार ढेहर का बालाजी (जयपुर)-चूरू स्पेशल ट्रेन 1,2,4,6,8 व 9 मई को (7 ट्रिप) ढेहर का बालाजी से शाम 6.40 बजे रवाना होकर रात 11:30 बजे चूरू पहुंचेगी। चूरू-ढेहर का बालाजी (जयपुर) स्पेशल ट्रेन 2,3,5,6,7,9 व 10 मई को (7 ट्रिप) चूरू से सुबह 4बजे रवाना होकर सुबह 9 बजे ढेहर का बालाजी स्टेशन पहुंचेगी। आवाजाही के दौरान यह 11 कोच की ट्रेन नींदड बैनाड़, चौमूं सामोद, गोविन्दगढ़ मलिकपुर, छोटा गुढा, रींगस, पलसाना, सीकर, लक्ष्मणगढ सीकर, फतेहपुर शेखावाटी, रामगढ शेखावाटी, बिसाऊ एवं चूरू स्टेशन पर ठहराव करेगी।
बदले रूट से चलेगी पोरबंदर-मुजफ्फरपुर ट्रेन
पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मण्डल पर कुसम्ही-गोरखपुर कैंट-गोरखपुर जंक्शन के मध्य तकनीकी कार्य के चलते रेल यातायात प्रभावित रहेगा। जिससे यात्रियों को परेशानी होगी। रेलवे अधिकारियों के अनुसार बठिण्डा-गोरखपुर ट्रेन 26 अप्रेल को बस्ती-गोरखपुर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। इसके अलावा पोरबंदर-मुजफ्फरपुर ट्रेन 25 अप्रेल को बदले रूट लखनऊ जंक्शन,वाराणसी, औडिहार जंक्शन, छपरा होकर संचालित होगी। इस दौरान यह ट्रेन गोण्डा, गोरखपुर, सिसवा बाजार, बगहा, नरकटियागंज, बेतिया, संगौली, बापूधाम मोतीहारी, चकिया, मेहसी स्टेशन पर ठहराव नहीं करेगी। साथ ही 1 मई को कामाख्या-उदयपुर सिटी ट्रेन कामाख्या से 5 घण्टे की देरी से रवाना होगी।