scriptकॉलेज की छात्राओं से यौन शोषण करता था प्रिंसिपल, मोबाइल के स्क्रीन शॉट से खुली पोल, पुलिस ने दबोचा | Principal of Sanganer Polytechnic College accused of sexually abusing girl students arrested | Patrika News
जयपुर

कॉलेज की छात्राओं से यौन शोषण करता था प्रिंसिपल, मोबाइल के स्क्रीन शॉट से खुली पोल, पुलिस ने दबोचा

Sanganer Polytechnic College: राजधानी जयपुर के सांगानेर महिला पोलिटेक्निक कॉलेज में छात्राओं से यौन शोषण के आरोपों से घिरे प्रिंसिपल को आखिरकार प्रताप नगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

जयपुरMar 16, 2025 / 07:57 am

Anil Prajapat

Sanganer-Polytechnic-College-Case
जयपुर। राजधानी जयपुर के सांगानेर महिला पोलिटेक्निक कॉलेज में छात्राओं से यौन शोषण के आरोपों से घिरे प्रिंसिपल को आखिरकार प्रताप नगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। छात्राओं के बयान और मोबाइल के स्क्रीन शॉट में प्रमाणित होने पर पुलिस ने आरोपी मशकूर अली को छेड़छाड़ की धाराओं में गिरफ्तार किया।
डीसीपी (ईस्ट) तेजस्वनी गौतम ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी मशकूर अली (58) रघुनाथपुरी झोटवाड़ा का रहने वाला है। छात्राओं ने पुलिस को शिकायत कर प्रिंसिपल पर गंभीर आरोप लगाए थे। इस पर प्रताप नगर थाने की महिला एसआइ रेखा को जांच दी गई।
जांच में पुष्टि होने पर 11 मार्च को आरोपी को डिटेन किया गया। कोर्ट के सामने बुधवार को छात्राओं के बयान हुए। पुलिस ने राजकीय महिला पोलिटेक्निक महाविद्यालय प्रताप नगर की छात्राओं के बयान व मोबाइल के स्क्रीनशॉट से अनुसंधान कर मामला प्रमाणित पाए जाने पर प्रिंसिपल मशकूर अली को गिरफ्तार कर लिया। उल्लेखनीय है कि प्रिंसिपल पर कार्रवाई करने की मांग को लेकर दो दिन तक कॉलेज में छात्राओं के साथ एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया था। छात्राओं ने दूसरी कमेटी बनाने का भी विरोध किया।
यह भी पढ़ें

घर बुलाकर शारीरिक संबंध बनाता, स्टेटस-डीपी पर हॉट-सेक्सी जैसे कमेंट करता, कॉलेज छात्राओं ने बताई तत्कालीन प्रिंसिपल की करतूत

पत्रिका ने उठाया मामला

सांगोनर महिला पोलिटेक्निक कॉलेज में छात्राओं ने प्रिंसिपल पर यौन शोषण का आरोप लगाया था। तकनीकी शिक्षा विभाग ने मामले को लेकर जांच कमेटी बनाई थी। कमेटी ने भी प्रिंसिपल को दोषी माना था और विभाग ने आरोपी प्रिंसिपल को निलंबित कर दिया था। राजस्थान पत्रिका ने यह मामला प्रमुखता से उठाया और कानूनी कार्रवाई नहीं करने पर विभाग को घेरा। इसके बाद खुद छात्राओं ने प्रिंसिपल के खिलाफ शिकायत दी। इसके आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

Hindi News / Jaipur / कॉलेज की छात्राओं से यौन शोषण करता था प्रिंसिपल, मोबाइल के स्क्रीन शॉट से खुली पोल, पुलिस ने दबोचा

ट्रेंडिंग वीडियो