scriptनगरीय निकायों के परिसीमन एवं वार्ड पुनर्गठन प्रस्तावों पर राजकीय अवकाश के दिन भी प्राप्त की जाएंगी आपत्तियां   | Objections will be received on the proposals for delimitation of urban bodies and ward reorganization even on public holidays | Patrika News
जयपुर

नगरीय निकायों के परिसीमन एवं वार्ड पुनर्गठन प्रस्तावों पर राजकीय अवकाश के दिन भी प्राप्त की जाएंगी आपत्तियां  

urban local bodies : 14 अप्रैल तक राजकीय अवकाश के बावजूद आपत्तियां की जा सकेगी प्रस्तुत – जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के साथ-साथ नगर निगम हेरिटेज एवं ग्रेटर मुख्यालय एवं समस्त जोन कार्यालय – परिसीमन एवं वार्ड पुनर्गठन प्रस्तावों पर 17 अप्रैल तक आपत्तियां प्रस्तुत कर सकते हैं जनसाधारण

जयपुरApr 10, 2025 / 07:47 pm

rajesh dixit

2 days holiday in Jaipur, District Collector issued orders
जयपुर। जयपुर जिला कलक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा 07 अप्रैल 2025 को जारी सूचना के क्रम में नगरीय निकायों के परिसीमन एवं वार्ड पुनर्गठन प्रस्तावों पर जनसाधारण 17 अप्रैल, 2025 (कार्यालय समय सायं 6 बजे) तक आपत्तियां अथवा सुझाव प्रस्तुत कर सकते हैं। गुरुवार, 10 अप्रैल, 2025 को राजकीय अवकाश के दिन भी आपत्तियां एवं सुझाव स्वीकार किये गए।

यह भी पढ़ें

हीटवेव अलर्ट : राजस्थान के स्कूलों में शुरू हुई नई तैयारी, जानिए क्या है योजना

उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर (द्वितीय) आशीष कुमार ने बताया कि नगरीय निकायों के परिसीमन एवं वार्ड पुनर्गठन प्रस्तावों पर आपत्ति राजकीय अवकाशों (10.04.2025 से 14.04.2025) में भी प्रस्तुत की जा सकती है। इसके लिए उक्त राजकीय अवकाश दिवसों पर भी जिला कलेक्ट्रेट, जयपुर स्थित जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय तथा नगर निगम हेरिटेज एवं ग्रेटर के मुख्यालय एवं इनके अधीन आने वाले समस्त जोन कार्यालय खुले रहेंगे।

Hindi News / Jaipur / नगरीय निकायों के परिसीमन एवं वार्ड पुनर्गठन प्रस्तावों पर राजकीय अवकाश के दिन भी प्राप्त की जाएंगी आपत्तियां  

ट्रेंडिंग वीडियो