scriptMedical Entrance: राजस्थान में हेल्थ कोर्सेस के लिए अब एक ही परीक्षा, 16 अप्रैल से आवेदन शुरू | Now there is only one exam for health courses in Rajasthan, | Patrika News
जयपुर

Medical Entrance: राजस्थान में हेल्थ कोर्सेस के लिए अब एक ही परीक्षा, 16 अप्रैल से आवेदन शुरू

Nursing Admission : अब एक ही परीक्षा से मिलेगा हेल्थ कोर्सेस में एडमिशन, RUHS CUET-2025: छात्रों के लिए एकीकृत प्रवेश का मौका, फार्मेसी और पैरामेडिकल का सपना होगा साकार।

जयपुरApr 10, 2025 / 03:59 pm

rajesh dixit

NEET PG 2025: काउंसलिंग का नया शेड्यूल जारी! HC ने दो छात्रों का पीजी प्रवेश किया रद्द, 12 इन सर्विस कैटेगरी से बाहर
जयपुर। राजस्थान में मेडिकल और हेल्थ एजुकेशन में रुचि रखने वाले युवाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। अब राज्य में बीएससी नर्सिंग, बीपीटी, फार्मेसी और पैरामेडिकल कोर्सेज में एडमिशन के लिए अलग-अलग प्रवेश परीक्षाएं नहीं देनी होंगी। राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज (RUHS) और मारवाड़ मेडिकल यूनिवर्सिटी (MMU) ने वर्ष 2025-26 के शैक्षणिक सत्र के लिए एक कॉमन अंडरग्रेजुएट एंट्रेंस टेस्ट (RUHS CUET-2025) कराने का फैसला किया है।

संबंधित खबरें

इस परीक्षा के माध्यम से अब बीएससी नर्सिंग, बैचलर ऑफ फिजियोथेरेपी (BPT), बीएससी मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी (MLT), बीएससी रेडिएशन टेक्नोलॉजी (BRT), बीएससी ऑप्थेल्मिक टेक्निक्स और फार्मेसी कोर्स (D. Pharma और B. Pharma) में प्रवेश मिलेगा।

प्रवेश परीक्षा 25 मई 2025 को

ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 16 अप्रैल 2025 से शुरू होगी, और 30 अप्रैल 2025 तक चलेगी। इच्छुक उम्मीदवार RUHS की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे। प्रवेश परीक्षा 25 मई 2025 को राज्य के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।
यह भी पढ़ें

Competitive Exam: एक ऐसी प्रतियोगी परीक्षा जिसमें 1 पद के लिए 1,000 से अधिक परीक्षार्थियों के बीच होगा कड़ा मुकाबला

2026 से कोर्सेज में दाखिला NEET-UG के माध्यम से

शुरुआत में इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए NEET-UG को अधिकृत किया गया था, लेकिन सीमित समय और NTA द्वारा आवेदन की तिथि न बढ़ाने के कारण RUHS और MMU को अपना निर्णय बदलना पड़ा। हालांकि, दोनों यूनिवर्सिटी ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि वर्ष 2026 से UG कोर्सेज में दाखिला NEET-UG के माध्यम से ही होगा।
यह नया निर्णय छात्रों के लिए राहत लेकर आया है। अब उन्हें कई प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी नहीं करनी पड़ेगी। यह एकीकृत प्रवेश परीक्षा प्रणाली न केवल सरल होगी, बल्कि हेल्थ सेक्टर में गुणवत्तापूर्ण और समान अवसर उपलब्ध कराएगी।

इन कोर्सेज में मिलेगा एडमिशन

  1. 1-बीएससी नर्सिंग
  2. 2-बैचलर ऑफ फिजियोथैरेपी (BPT)
  3. 3-बीएससी मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी (B.Sc. MLT)
  4. 4-बीएससी रेडिएशन टेक्नोलॉजी (BRT)
  5. 5-बीएससी ऑप्थेल्मिक टेक्निक्स
  6. 6-बैचलर ऑफ फार्मेसी (B. Pharma)
  7. 7-डिप्लोमा इन फार्मेसी (D. Pharma)
यह भी पढ़ें

RPSC Exam : राजस्थान लोक सेवा आयोग की बड़ी घोषणा, आगामी 4 परीक्षाओं की तिथियां घोषित

Hindi News / Jaipur / Medical Entrance: राजस्थान में हेल्थ कोर्सेस के लिए अब एक ही परीक्षा, 16 अप्रैल से आवेदन शुरू

ट्रेंडिंग वीडियो