इस परीक्षा के माध्यम से अब बीएससी नर्सिंग, बैचलर ऑफ फिजियोथेरेपी (BPT), बीएससी मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी (MLT), बीएससी रेडिएशन टेक्नोलॉजी (BRT), बीएससी ऑप्थेल्मिक टेक्निक्स और फार्मेसी कोर्स (D. Pharma और B. Pharma) में प्रवेश मिलेगा।
प्रवेश परीक्षा 25 मई 2025 को
ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 16 अप्रैल 2025 से शुरू होगी, और 30 अप्रैल 2025 तक चलेगी। इच्छुक उम्मीदवार RUHS की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे। प्रवेश परीक्षा 25 मई 2025 को राज्य के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। 2026 से कोर्सेज में दाखिला NEET-UG के माध्यम से
शुरुआत में इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए NEET-UG को अधिकृत किया गया था, लेकिन सीमित समय और NTA द्वारा आवेदन की तिथि न बढ़ाने के कारण RUHS और MMU को अपना निर्णय बदलना पड़ा। हालांकि, दोनों यूनिवर्सिटी ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि
वर्ष 2026 से UG कोर्सेज में दाखिला NEET-UG के माध्यम से ही होगा। यह नया निर्णय छात्रों के लिए राहत लेकर आया है। अब उन्हें कई प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी नहीं करनी पड़ेगी। यह एकीकृत प्रवेश परीक्षा प्रणाली न केवल सरल होगी, बल्कि हेल्थ सेक्टर में गुणवत्तापूर्ण और समान अवसर उपलब्ध कराएगी।
इन कोर्सेज में मिलेगा एडमिशन
- 1-बीएससी नर्सिंग
- 2-बैचलर ऑफ फिजियोथैरेपी (BPT)
- 3-बीएससी मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी (B.Sc. MLT)
- 4-बीएससी रेडिएशन टेक्नोलॉजी (BRT)
- 5-बीएससी ऑप्थेल्मिक टेक्निक्स
- 6-बैचलर ऑफ फार्मेसी (B. Pharma)
- 7-डिप्लोमा इन फार्मेसी (D. Pharma)