scriptRPSC Exam : राजस्थान लोक सेवा आयोग की बड़ी घोषणा, आगामी 4 परीक्षाओं की तिथियां घोषित | Big announcement of Rajasthan Public Service Commission, dates of upcoming examinations announced | Patrika News
अजमेर

RPSC Exam : राजस्थान लोक सेवा आयोग की बड़ी घोषणा, आगामी 4 परीक्षाओं की तिथियां घोषित

Government Jobs in Rajasthan : RPSC का धमाका: आयुष, गृह रक्षा और ऊर्जा विभाग की परीक्षा तिथि घोषित, जानिए कब होंगी परीक्षाएं?

अजमेरApr 08, 2025 / 09:56 pm

rajesh dixit

RPSC Recruitment 2025

RPSC Recruitment 2025

अजमेर। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने आज विभिन्न महत्वपूर्ण प्रतियोगी परीक्षाओं की संभावित तिथियां जारी कर दी हैं। आयोग द्वारा जारी प्रेस नोट के अनुसार, वर्ष 2025 की कई महत्वपूर्ण परीक्षाएं आगामी वर्ष के प्रारंभ में आयोजित की जाएंगी।

संबंधित खबरें

राजस्थान लोक सेवा आयोग के सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि सबसे पहले, आयुष विभाग के अंतर्गत लेक्चरर प्रतियोगी परीक्षा (08 विषय) का आयोजन 11 जनवरी 2026 (रविवार) से 15 जनवरी 2026 (गुरुवार) तक किया जाएगा। वहीं गृह रक्षा विभाग की उप समादेष्टा (DY.COMMANDANT) परीक्षा भी 11 जनवरी 2026 (रविवार) को होगी।
यह भी पढ़ें

Sarkari Naukri : 10,56,718 आवेदन, अंतिम तिथि आ रही नजदीक, सरकारी नौकरी का बड़ा मौका

जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के अंतर्गत कनिष्ठ रसायनज्ञ प्रतियोगी परीक्षा तथा ऊर्जा विभाग की सहायक विद्युत निरीक्षक प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन 01 फरवरी 2026 (रविवार) को प्रस्तावित है।

RPSC Next Exam 2026
आयोग ने स्पष्ट किया है कि इन परीक्षाओं की विस्तृत कार्यक्रम समयानुसार जारी किया जाएगा। यह सूचना राज्य के हजारों अभ्यर्थियों के लिए महत्वपूर्ण है, जो इन परीक्षाओं की तैयारी में जुटे हुए हैं। परीक्षा की तिथियों की घोषणा से उन्हें तैयारी की दिशा स्पष्ट करने में सहायता मिलेगी।

Hindi News / Ajmer / RPSC Exam : राजस्थान लोक सेवा आयोग की बड़ी घोषणा, आगामी 4 परीक्षाओं की तिथियां घोषित

ट्रेंडिंग वीडियो