84,217 आवेदन हो चुके अब तक जमा
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से वाहन चालक भर्ती परीक्षा के आवेदन लिए जा रहे हैं। आपको बता दें कि राजस्थान में इस बार 2,756 पदों पर भर्ती होनी है। इसके लिए 26 मार्च तक इस भर्ती परीक्षा में अब तक 84,217 आवेदन हो चुके है।
राजस्थान में वाहन चालक सीधी भर्ती परीक्षा को लेकर राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से इसी वर्ष 23 नवम्बर को परीक्षा आयोजित की जाएगी।
चतुर्थ श्रेणी परीक्षा: छह दिन में ही आ गए छह गुणा आवेदन
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से दसवीं पास के लिए चतुर्थ श्रेणी भर्ती परीक्षा के भी आवेदन लिए जा रहे हैं। इसमें 21 मार्च से आवेदन प्रक्रिया शुरू की है। इस परीक्षा के लिए भी आवेदन काफी संख्या में आ रहे हैं। चतुर्थ श्रेणी के लिए इस बार 53,749 पदों पर भर्ती की जानी है। आगामी 19 अप्रेल तक आवेदन फॉर्म भरे जाएंगे। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अनुसार 26 मार्च तक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी पद के लिए 3,37, 222 आवेदन जमा हो चुके हैं। जो पदों के मुकाबले छह गुणा से भी अधिक हैं।