खास बात यह भी है कि समिति ने 8 करोड़ रुपए की पहली किस्त राज्य सरकार को दे दी है। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी का मानना है कि राजस्थान में खाटू श्याम जी जैसे मंदिर धार्मिक आस्था का केंद्र है यहां विकास कार्यों से निश्चित ही प्रदेश में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने बताया कि स्वेदश दर्जन-2.0 के तहत खाटू श्याम जी मंदिर में कई महत्वपूर्ण विकास कार्य होंगे जिससे राज्य में धार्मिक पर्यटन नई उंचाईयों पर पहुंचेगा।
उन्होंने कहा कि योजना के तहत श्री खाटूश्याम जी मंदिर में विकास कार्यों के लिए डीपीआर केन्द्र सरकार को भेजी गई थी। गत 12 मार्च को परियोजना की मंजूरी के लिए केन्द्रीय मंजूरी व निगरानी समिति के समक्ष डीपीआर का विस्तृत प्रस्तुतिकरण दिया गया था। इसके बाद 21 मार्च को हुई बैठक में 87 करोड़ रुपए की स्वीकृति जारी कर दी गई।