scriptJaipur News : दर्द से कराहते रहे परीक्षार्थी, पर नहीं छोड़ा हौसला, दी 10वीं की परीक्षा, पढ़ें पूरी कहानी | Jaipur News Chaumun-Ajitgarh State Highway Accident Students kept Groaning in Pain but did not Lose Courage and gave 10th Exam Read Full Story | Patrika News
जयपुर

Jaipur News : दर्द से कराहते रहे परीक्षार्थी, पर नहीं छोड़ा हौसला, दी 10वीं की परीक्षा, पढ़ें पूरी कहानी

Jaipur News : जयपुर में दोनों छात्र परीक्षा देने पर अड़ गए। मौके पर परिजन भी पहुंचे। इसके बाद परिजनों ने उन दोनों को परीक्षा दिलाई। पढ़ें पूरी कहानी।

जयपुरApr 05, 2025 / 10:17 am

Sanjay Kumar Srivastava

Jaipur News Chaumun-Ajitgarh State Highway Accident Students kept Groaning in Pain but did not Lose Courage and gave 10th Exam Read Full Story

सामोद सीएचसी में घायल अवस्था मे छात्र।

Jaipur News : जयपुर के चौमूं-अजीतगढ़ स्टेट हाईवे स्थित सामोद शिल्प कॉलोनी के पास शुक्रवार सुबह बाइक पर सवार होकर 10वीं की संस्कृत की परीक्षा देने जा रहे छात्रों को सामने से आ रही ट्रैक्टर-ट्रॉली ने टक्कर मार दी। जिसके बाद उनके पैरों में गभीर चोट आई। तेज धमाके की आवाज सुनकर आस-पास लोग जमा हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने एबुलेंस से घायलों को सामोद सीएचसी पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने दोनों छात्रों का प्राथमिक उपचार करने के बाद पैर में फ्रैक्चर होने से चौमूं रेफर कर दिया।

संबंधित खबरें

चिकित्सकों ने कच्चा प्लास्टर बांधकर किया रैफर

दसवीं कक्षा की परीक्षा चल रही थी। संस्कृत विषय की परीक्षा थी। दोनों छात्र परीक्षा देने पर अड़ गए। मौके पर परिजन भी पहुंच गए। इस पर चिकित्सकों ने उनके कच्चा प्लास्टर बांधकर रैफर कर दिया।

परिजनों ने परीक्षा दिलाई

इसके बाद परिजन उन दोनों को सामोद के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परीक्षा केंद्र में परीक्षा दिलाने ले गए। जानकारी के अनुसार दसवीं कक्षा की चल रही बोर्ड परीक्षा के दौरान शुक्रवार को संस्कृत विषय की परीक्षा थी। इस दौरान दोनों छात्र बाइक से परीक्षा देने आए थे। रास्ते में दुर्घटना हो गई।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में एक और परीक्षा निरस्त, नई तिथि जल्द घोषित करेगा RSSB

प्रश्नपत्र नहीं देते तो इसका असर परीक्षा परिणाम पर पड़ता

छात्रों ने बताया कि संस्कृत का आखिरी पेपर था। यदि वे यह प्रश्नपत्र नहीं देते तो इसका असर उनके परीक्षा परिणाम पर पड़ता है। इसलिए दोनों ने परीक्षा देना निश्चय किया। हालांकि परीक्षा देने के दौरान असहनीय पीड़ा हुई, जिसे उन्होंने सहा। दोनों छात्रों की इस हिम्मत की सबने तारीफ की।

Hindi News / Jaipur / Jaipur News : दर्द से कराहते रहे परीक्षार्थी, पर नहीं छोड़ा हौसला, दी 10वीं की परीक्षा, पढ़ें पूरी कहानी

ट्रेंडिंग वीडियो