Rajasthan Road Accident: जूनियां कस्बे के जयपुर केकड़ी मार्ग पर चिकित्सालय के पास शनिवार को ट्रेलर की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रेलर चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया। हादसे से गुस्साए लोगों ने राजमार्ग पर जाम लगा दिया, जिससे वाहनों की कतारें लग गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने समझाइश कर जाम खुलवाया। पुलिस के अनुसार ग्राम जूनियां निवासी परमेश्वर (20) पुत्र रोडू गुर्जर बाइक पर सवार होकर अपने खेत पर जा रहा था।
इसी दौरान अस्पताल के समीप केकड़ी की तरफ जा रहे ट्रेलर ने उसे टक्कर मार दी। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रेलर चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया। हादसे से गुस्साए ग्रामीणों ने केकड़ी-जयपुर मार्ग पर जाम लगा दिया। सूचना पर मौके पर पहुंची सिटी थाना पुलिस ने समझाइश कर जाम खुलवाया तथा शव को केकड़ी स्थित जिला अस्पताल की मोर्चरी पहुंचाया, जहां पोस्टमार्टम कार्रवाई के बाद शव परिजन को सौंप दिया गया।
नहीं पहुंची एंबुलेंस
ग्रामीणों की ओर से सूचना देने के एक घंटे बाद तक भी एबुलेंस मौके पर नहीं आई। इसके चलते युवक का शव रोड पर पड़ा रहा। इससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त हो गया हो गया। बाद में ग्रामीणों ने निजी वाहन से शव को केकड़ी चिकित्सालय पहुंचाया।
चाय लेकर खेत पर जा रहा था
मृतक परमेश्वर पढ़ाई के साथ-साथ अपने माता-पिता का खेती के कार्य में भी हाथ बंटाता था। शनिवार को खेत पर फसल कटाई का कार्य चल रहा था। इसके चलते खेत पर कार्य कर रहे परिजन और मजदूरों के लिए चाय लेकर जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में ट्रेलर ने चपेट में ले लिया दी।