scriptIPL 2025: दर्शकों से पार्किंग-पानी से लेकर खान-पान तक वसूली ही वसूली, जानें रेट | IPL 2025: From parking to water to food, everything is collected from the spectators, know the rates | Patrika News
जयपुर

IPL 2025: दर्शकों से पार्किंग-पानी से लेकर खान-पान तक वसूली ही वसूली, जानें रेट

सवाई मानसिंह स्टेडियम में शनिवार को राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेले गए मैच में आए दर्शकों से पार्किंग शुल्क के नाम पर 300 से 400 रुपए तक वसूल किए गए।

जयपुरApr 20, 2025 / 06:29 pm

Kamlesh Sharma

ipl 2025
आरिफ खान/ जयपुर। सवाई मानसिंह स्टेडियम में शनिवार को राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेले गए मैच में आए दर्शकों से पार्किंग शुल्क के नाम पर 300 से 400 रुपए तक वसूल किए गए। पार्किंग में लग्जरी और सामान्य वाहनों की अलग-अलग श्रेणियां वसूल की जा रही थी।
महंगे लग्जरी चौपहिया वाहन के 400 और सामान्य चौपहिया और दुपहिया वाहन के 300 रुपए लिए गए। दुपहिया वाहन के भी 100 रुपए लिए गए। पिछले मैच में राजस्थान पत्रिका ने “यह कैसी चौकसी कुछ कदम के फासलों पर पुलिस और ब्लैक होते रहे टिकट” शीर्षक समाचार प्रकाशित होने के बाद इस मैच में पुलिस सख्ती से साथ मुस्तैद नजर आई। लेकिन पार्किंग ठेकेदारों की मनमानी के आगे प्रशासन असहाय नजर आया। धड़ल्ले से अवैध वसूली कर पार्किंग के नाम पर लोगों से मनमाने पैसे वसूले गए।

पानी के लिए मारा-मारी

मैच के दौरान स्टेडियम में क्रिकेट प्रेमियों से पानी के गिलास के 20 रुपए तक वसूल किए जा रहे हैं, अगर कोई दर्शक पानी की बोतल मांगता है तो उसे बोतल देने के इनकार किया जा रहा है। ऐसे में आइपीएल मैच के नाम पर लोगों से मनमानी वसूली का खेल प्रशासन की नाक के नीचे खुलेआम किया जा रहा है। वहीं खाने-पीने की वस्तुओं के भी मनमाने दाम वसूले गए। आलू पेटीज 250 रुपए, समोसा 50, प्याज की कचोरी 100 और पावभाजी 200 रुपए की मिल रही थी।
पार्किंग के नाम पर दुपहिया के 100 रूपए चौपहिया वाहन के 300 और लग्जरी वाहन के 400 रुपए तक वसूले जा रहे हैं। प्रशासन को इस ओर ध्यान देना चाहिए।

-मानसी कुमावत, जयपुर
घर से निकलते समय पानी की बोतल भर के लाई थी, जैसे ही स्टेडियम के अंदर जाने लगी तो बोतल ले जाने को मना कर दिया गया। बोले- अंदर पानी की व्यवस्था है और यहां पीने के पानी के नाम पर लूट की जा रही है।
वीना श्रीवास्तव, जवाहर नगर

Hindi News / Jaipur / IPL 2025: दर्शकों से पार्किंग-पानी से लेकर खान-पान तक वसूली ही वसूली, जानें रेट

ट्रेंडिंग वीडियो