scriptकांस्टीट्यूशन क्लब का उद्घाटन: डोटासरा बोले- ‘दोबारा’ उद्घाटन गलत, श्रेय लेना चाहती है सरकार; स्पीकर के निर्णय पर उठे सवाल | Inauguration of Constitution Club on Dotasara said - Re-inauguration is wrong, government wants to take credit | Patrika News
जयपुर

कांस्टीट्यूशन क्लब का उद्घाटन: डोटासरा बोले- ‘दोबारा’ उद्घाटन गलत, श्रेय लेना चाहती है सरकार; स्पीकर के निर्णय पर उठे सवाल

राजस्थान कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने ‘कांस्टीट्यूशन क्लब’ के उद्घाटन को लेकर सरकार पर जमकर निशाना साधा है।

जयपुरMar 05, 2025 / 01:39 pm

Lokendra Sainger

Constitution Club

गोविंद सिंह डोटासरा और स्पीकर वासुदेव देवनानी

Rajasthan Politics: राजस्थान विधानसभा में मंगलवार को विधानसभाध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने राजधानी जयपुर में दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब की तर्ज पर बनाए गए ‘कांस्टीट्यूशन क्लब’ के उद्घाटन की घोषणा की। विधानसभाध्यक्ष देवनानी ने बताया कि लोकसभा स्पीकर ओम बिरला 8 मार्च को 11 बजे इसका शुभारंभ करेंगे।

संबंधित खबरें

इसे लेकर बुधवार को पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने भजनलाल सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘पिछली कांग्रेस सरकार के समय बनकर तैयार हुए कॉन्स्टीट्यूशन क्लब का उद्घाटन ‘दोबारा’ तथा कथित शुभारंभ नाम देकर भाजपा सरकार सिर्फ श्रेय लेना चाहती है, जो गलत परंपरा है।’
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा कि ‘भाजपा की पूरी सियासत ‘श्रेय और षड्यंत्र’ तक सीमित हो गई है। राजस्थान की जनता जानती है कि विधानसभा के कॉन्स्टीट्यूशन क्लब का निर्माण कांग्रेस सरकार में हुआ है। 22 सितंबर 2023 को तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा कांस्टीट्यूशन क्लब का लोकार्पण विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी पी जोशी एवं नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ की उपस्थिति में किया गया था, जिसका उल्लेख शिलापट्ट पर मौजूद है। लेकिन सत्ता परिवर्तन के बाद भाजपा सरकार ने कांस्टीट्यूशन क्लब को अब तक बंद रखा ताकि इसका ‘दोबारा’ उद्घाटन को तथाकथित शुभारंभ का नाम देकर श्रेय ले सके।

स्पीकर किसी दल का नहीं होता- डोटासरा

उन्होंने लिखा कि ‘कांस्टीट्यूशन क्लब से संबंधित किसी भी निर्णय का अधिकार क्लब के लिए गठित कार्यकारी समिति को है, लेकिन सदन में विधानसभा अध्यक्ष द्वारा क्लब के उद्घाटन का निर्णय लेना पूरी तरह अनुचित एवं नियमाविरुद्ध है। विधानसभा अध्यक्ष ने निर्णय लेने से पूर्व न तो कार्यकारी समिति की बैठक बुलाई और न ही सदस्यों से राय लेकर सर्वसम्मति बनाई। विधानसभा अध्यक्ष किसी दल का नहीं होता। सरकार के दबाव में उनके निर्णयों और भूमिका को लेकर बार-बार प्रश्न चिन्ह खड़े हो रहे हैं।’
डोटासरा ने आगे कहा कि ‘सदन में कई दफा विपक्ष को संरक्षण न मिलना, पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी का अपमान करने वाले मंत्री से माफी न मंगवाना, जनता द्वारा चुने गए सदस्य पर राजनीति टिप्पणी करना एवं किसी जनप्रतिनिधि सदस्य की आवाज़ कुचलने के लिए विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव सीधे समिति को भेजना, सरकार के प्रति उनके झुकाव को दर्शाता है एवं संवैधानिक पद की गरिमा का उपहास उड़ाने जैसा है। संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति को राजनीति का हिस्सा बनना उचित नहीं है।’

Hindi News / Jaipur / कांस्टीट्यूशन क्लब का उद्घाटन: डोटासरा बोले- ‘दोबारा’ उद्घाटन गलत, श्रेय लेना चाहती है सरकार; स्पीकर के निर्णय पर उठे सवाल

ट्रेंडिंग वीडियो