scriptHeatwave: हीटवेव अलर्ट ! गर्मी में जरा सी चूक भी पड़ सकती है भारी, अब हर अस्पताल रहेगा निगरानी में | Heatwave alert! Even a small mistake in the heat can prove costly, now every hospital will be under surveillance | Patrika News
जयपुर

Heatwave: हीटवेव अलर्ट ! गर्मी में जरा सी चूक भी पड़ सकती है भारी, अब हर अस्पताल रहेगा निगरानी में

Rajasthan Weather Alert: हीटवेव से मरीजों की जान खतरे में? सरकार ने उठाए कड़े कदम, गर्मी बढ़ी तो बढ़ा सरकार का एक्शन, चिकित्सा संस्थानों पर कसा शिकंजा।

जयपुरApr 18, 2025 / 04:07 pm

rajesh dixit

Health Department Alert: जयपुर। प्रदेश में तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है और हीटवेव का प्रकोप खतरनाक स्तर तक पहुंचने की संभावना है। ऐसे में राजस्थान सरकार के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने व्यापक स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी हैं। विभाग की प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़ ने शुक्रवार को स्वास्थ्य भवन में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक में स्पष्ट निर्देश दिए कि हीटवेव से किसी भी रोगी के जीवन को खतरा न हो—इसके लिए हर आवश्यक कदम उठाए जाएं।
राजस्थान देश के सबसे गर्म राज्यों में शुमार है, और हाल के वर्षों में यहां लू से प्रभावित मरीजों की संख्या में भी बढ़ोतरी देखी गई है। इसी को ध्यान में रखते हुए चिकित्सा सचिव ने अस्पतालों को दवाओं की पर्याप्त आपूर्ति, उपकरणों की क्रियाशीलता और रोगियों की मूलभूत सुविधाओं जैसे पंखे, कूलर, एसी, पेयजल आदि की व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए हैं।
यह भी पढ़ें

Holiday : परशुराम जयंती पर घोषित राजकीय अवकाश की बदलेगी तिथि, अब उठी मांग, जानें कारण

अब अस्पतालों में पंखा बंद मिला तो होगी कार्रवाई, जानिए नया आदेश

Healthcare Monitoring: राठौड़ ने कहा कि अगर किसी अस्पताल में पंखे या कूलर की कमी से मरीजों को परेशानी होती है तो संस्थान प्रभारी की जवाबदेही तय की जाएगी। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि जरूरत पड़ने पर आरएमआरएस फंड से तत्काल खरीदारी की जाए।
हीटवेव से निपटने के लिए हर चिकित्सा संस्थान को दैनिक रिपोर्टिंग करनी होगी। इसमें बैड की उपलब्धता, दवाओं की स्थिति, एम्बुलेंस की तत्परता, उपकरणों की क्रियाशीलता और पेयजल जैसी सुविधाएं शामिल होंगी। जिला स्तर पर नोडल अधिकारियों को फील्ड में निरीक्षण करने और रिपोर्ट देने को भी कहा गया है।

खाद्य सुरक्षा पर भी सख्ती, गर्मी में मिलावटी खाने वालों की खैर नहीं

इसके साथ ही गर्मी के दौरान खाद्य सुरक्षा भी विभाग की प्राथमिकता में है। शासन सचिव ने निर्देश दिए कि पूरे प्रदेश में खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए नियमित निरीक्षण अभियान चलाया जाए, ताकि मिलावटखोरी पर लगाम लगाई जा सके और आमजन को सुरक्षित भोजन मिले।
चिकित्सा विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि बजट घोषणाओं का समयबद्ध क्रियान्वयन किया जाए, ताकि किसी भी स्तर पर सुविधा में विलंब न हो और आमजन को पूरा लाभ मिले।

सरकार की इस मुहिम का उद्देश्य स्पष्ट है—हीटवेव जैसी प्राकृतिक आपदाओं से लोगों की सुरक्षा और चिकित्सा संस्थानों में सुचारू सेवाओं की गारंटी

Hindi News / Jaipur / Heatwave: हीटवेव अलर्ट ! गर्मी में जरा सी चूक भी पड़ सकती है भारी, अब हर अस्पताल रहेगा निगरानी में

ट्रेंडिंग वीडियो